Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए −
सूखे हुए कीचड़ का सौंदर्य किन स्थानों पर दिखाई देता है?

Answers

Answered by nikitasingh79
27
उत्तर :
नदी के किनारे जब कीचड़ के सुखकर टुकड़े हो जाते हैं तो सूखे हुए कीचड़ का सौंदर्य दिखाई देता है। यह कीचड़ के सूखे हुए टुकड़े अधिक गर्मी के कारण टेढ़े होकर सूखे खोपरे जैसे दिखाई देते हैं। सूखे हुए कीचड़ पर चलने वाली बगुले तथा अन्य पक्षियों के पदचिन्ह भी दिखाई देने में सुंदर लगते हैं। जब कीचड़ अधिक सुख का ठोस हो जाता है तो उस पर गाय, बैल, भैंस, भेड़,बैल आदि के अंकित पदचिन्हों की शोभा निराली होती है

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by gaurikashekar
2

सूखे हुए कीचड़ का सौंदर्य नदी के किनारे पर दिखाई देता है। कीचड़ का पृष्ठ भाग सूखने पर उस पर बगुले और अन्य छोटे-बड़े पक्षी विहार करने लगते हैं। उनका यह विहार बहुत सुंदर प्रतीत होता है। कुछ अधिक सूखने पर उस पर गायें, बैल, भैंसें, पाड़े, भेड़े, बकरियाँ भी चहलकदमी करने लगती हैं। भैंसों के पाड़े तो सींग से सींग भिड़ाकर भयंकर युद्ध करते हैं। तब कीचड़ जगह-जगह से उखड़ जाती है। उस समय का सौंदर्य देखते ही बनता है।

Similar questions