Hindi, asked by aditya07125, 6 months ago

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर चार-पाँच वाक्यों में लिखिए:
(9) बच्चनजी की पारिवारिक आर्थिक विपन्नता के बारे में अपने विचार प्रकट कीजिए।
अथवा​

Answers

Answered by rs5938467
1

Answer:

ve bahut hi garib aur lachar the

Answered by alpachangela1983
0

Answer:

पत्नी श्यामा के साथ हरिवंश राय बच्चन जी का जीवन अत्यंत संघर्ष मय रहा। आई के ठोस साधनों से वे वंचित थे। वे स्कूल में पढ़ाते थे, ट्यूशन करते थे, अपनी किताबों से भी कुछ पैसे मिल जाते थे । फिर भी खर्च पूरा नहीं हो पाता था। छोटे भाई शालिग्राम का वेतन बहुत कम था। बच्चन जी की बीमारी के बाद तो स्थिति और भी चिंताजनक हो गई। महंगी दवाई खरीदना मुश्किल हो गया। पिता ने घर बेचकर पुत्र का इलाज कराने की बात की। सही समय पर इलाज न मिलने पर श्यामा की मृत्यु हुई। इस प्रकार बच्चन जी की पारिवारिक आर्थिक विपन्नता का दारूण रूप इस संस्मरण में व्यक्त हुआ है।

Similar questions