Hindi, asked by manishchaudhary8669, 1 year ago

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए − कलकत्ता वासियों के लिए 26 जनवरी 1931 का दिन क्यों महत्वपूर्ण था?

Answers

Answered by shishir303
15

ये प्रश्न ‘डायरी का एक पन्ना’ पाठ से लिया गया है, ये एक संस्मरणीय लेख है जिसके लेखक ‘सीताराम सेकसरिया’ हैं। जिसमें लेखक ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के संस्मरणों का वर्णन किया है।

कलकत्ता वासियों के लिये 26 जनवरी 1931 का दिन इसलिये महत्वपूर्ण था क्योंकि इस दिन वो स्वघोषित स्वतंत्रता की दूसरी वर्षगांठ मना रहे थे। 26 जनवरी 1930 को इस स्वघोषित स्वतंत्रता की पहली वर्षगांठ मनाई गई थी लेकिन उस वर्ष साधारण तरीके से वर्षगांठ मनाई गई थी, जबकि इस बार दूसरी वर्षगांठ को जोर-शोर से मनाने की योजना थी।

Answered by shaurya2401200pcxnd2
10

कलकत्ता वासियों के लिये 26 जनवरी 1931 का दिन इसलिये महत्वपूर्ण था क्योंकि इस दिन वो स्वघोषित स्वतंत्रता की दूसरी वर्षगांठ मना रहे थे। 26 जनवरी 1930 को इस स्वघोषित स्वतंत्रता की पहली वर्षगांठ मनाई गई थी लेकिन उस वर्ष साधारण तरीके से वर्षगांठ मनाई गई थी, जबकि इस बार दूसरी वर्षगांठ को जोर-शोर से मनाने की योजना थी।

Similar questions