Hindi, asked by minny68, 8 months ago


निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
1. किसी व्यक्ति की पोशाक को देखकर हमें क्या पता चलता है?
2. खरबूज़े बेचनेवाली स्त्री से कोई खरबूजे क्यों नहीं खरीद रहा था?
3. उस स्त्री को देखकर लेखक को कैसा लगा?​

Answers

Answered by pandaXop
21

✬ उत्तर ✬

1.) किसी व्यक्ति की पोशाक को देखकर हमें समाज में उसके दर्जा और अधिकार का पता लगता है और उसकी अमीरी-गरीबी होने की श्रेणी का भी पता चलता है।

2.) खरबूज़े बेचनेवाली स्त्री से कोई खरबूजे इसलिए नहीं खरीद रहा था क्योंकि उस स्त्री की बेटे की मृत्यु हो गयी थी और उसपे लगे सूतक के कारण लोग इससे खरबूजे नहीं ले रहे थे, और साथ ही साथ वह घुटनों में सिर गड़ाए फफक-फफककर रो रही थी।

3.) उस स्त्री को देखकर लेखक को उसके प्रति सहानुभूति की भावना उत्पन्न हुई।

_____________________

● अतिरिक्त जानकारी

उसके लड़के की मृत्यु कैसे हुई ?

  • उस स्त्री का लड़का तेईस साल का था और वह खेती करता था ,एक दिन सुबह के अंधेरे में बेल से पके खरबूजे चुनते हुए उसका पैर एक सांप पे पड़ गया और सांप के डसने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी।

उस स्त्री को कोई भी उधार क्यों नही देता था ?

  • चुकी उसका बेटा मर चुका था और सारे लोगो को पता था कि अब वह उनके पैसे लौटाने में असमर्थ है इसलिए लोग उसे उधार नहीं देते थे।
Answered by Itzcutemiles
12

Answer:

1. किसी व्यक्ति की पोशाक को देखकर हमें समाज में उसका दर्जा और अधिकार का पता चलता है तथा उस व्‍यक्ति की आर्थिक स्थिति का पता चलता है ।

2. खरबूजे बेचनेवाली स्त्री के बेटे को मरे हुए एक दिन ही हुआ था और वह बिना तेरहवी किए फल बेचने आ गई थी, इसलिए लोग सूतक मानकर उससे खरबूजे नही खरीद रहे

थे ।

3. उस स्त्री को देखकर लेखक का मन व्यथित हो उठा। उनके मन में उसके प्रति सहानुभूति की भावना उत्पन्न हुई थी। वह उसके दुख को जानने के लिए बेचैन हो उठा ।

Similar questions