Hindi, asked by barwarsunita94, 1 month ago

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
1. किस घटना से लेखक को लगा कि दुनिया में सच्चाई और ईमानदारी आज भी है?
2. किस घटना से लेखक को लगा कि दुनिया से मनुष्यता एकदम समाप्त नहीं हो गई है?
3. दोषों का पर्दाफ़ाश करना कब बुरा रूप ले लेता है ?
4. लेखक के अनुसार कौन-कौन-से जीवन-मूल्य अभी तक विद्यमान हैं?
5. मनुष्य में स्वाभाविक रूप से कौन-कौन से विचार विद्यमान रहते हैं?

please answer all questions properly if you know..
questions from class 8 cbse board book vihaan hindi reader chapter 7 kya nirash hua jae..​

Attachments:

Answers

Answered by TijilRathore
7

Answer:

1-लेखक समाचार पत्रों में देखते थे तो ऐसा लगता था कि समाज में सच्चाई और ईमानदारी कहीं बची ही नहीं है और यहाँ पर टिकट बाबू का व्यवहार देखकर उन्हें विश्वास हुआ कि सच्चाई और ईमानदारी अभी भी बची हुई है इसलिए वो हैरान हुए

2-लेखक ने ड्राइवर की मदद की उन्हें मार पीट से बचाया इस सब में डेढ़-दो घंटे बीत गए। लेखक और उनकी परिवार की बुरी हालत हो गयी थी। लोगों ने ड्राइवर को मारा तो नहीं पर उसे बस से उतारकर एक जगह घेरकर रखा। कोई भी दुर्घटना होती है तो पहले ड्रावइर को समाप्त कर देना उन्हें उचित जान पड़ा।

3-दोषों का पर्दाफ़ाश करना तब बुरा रूप ले सकता है जब हम किसी के आचरण के गलत पक्ष को उद्घाटित करके उसमें रस लेते है या जब हमारे ऐसा करने से वे लोग उग्र रूप धारण कर किसी को हानि पहुँचाए।

4-अब भी सेवा, ईमानदारी, सच्चाई और आध्यात्मिकता के मूल्य बने हुए हैं। वे दब अवश्य गए हैं लेकिन नष्ट नहीं हुए हैं। समाज के ऊपरी वर्ग में चाहे जो भी होता हो, भीतर ही भीतर भारतवर्ष अब भी यह अनुभव कर रहा है कि धर्म कानून से बड़ी चीज है। अभी भी भारत में लोग धर्म पर विश्वास रखते है।

5-लोभ– मोह, काम – क्रोध आदि विचार मनुष्य में स्वाभाविक रूप से विद्यमान रहते है।

Similar questions