Hindi, asked by rakeshkasarla516, 5 months ago

६. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
1. राजा को क्यों गर्व था?
Pr​

Answers

Answered by sohiharpreet40
0

Answer:

plz upload the pic of chapter

Answered by aditya120411kumar
0

Answer:

राजस्थान यानी राजाओं की भूमि। यहां एक से बढ़कर एक यशस्वी राजा हुए, जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए खून बहा दिया। यहां पर ऐसी कई दास्तानें हैं, जिनके बारे में राजस्थान के इतिहासकारों ने लिखते समय भी गौरवान्वित महसूस किया होगा। ऐसी ही एक साहस और दर्द से भरी दास्तान है जोधपुर के राजा जसवंत सिंह की।

इस योद्धा ने अपने सैनिकों को बचाने के लिए युद्धभूमि छोड़ दी, लेकिन यहां रानी ने अपने पति की कुशलक्षेम पूछने के बजाए ऐसी फटकार लगाई कि राजा रानी की ओर देखता ही रह गया। रानी के आन-बान और व्यंग्य भरे शब्द सुनकर राजा को अपनी रानी की बहादुरी और सोच पर बड़ा गर्व हुआ।

Similar questions