Hindi, asked by stunovanixin16444, 6 hours ago

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए। (2×5=10)
(क) लेखिका बचपन में इतवार की सबह ु क्या-क्या काम करती थी?
(ख) मानव ने कब से इतिहास लिखा?
(ग) राजप्पा ने नागराजन का टिकट अलबम अगीठ ं ी में क्यो डाल दिया?
(घ) चांद को कौन सी बीमारी है?
(ङ) "वह चिड़िया जो" कविता के आधार पर बताइए कि चिड़िया को किन -किन चीजों से
प्यार हैं?

Attachments:

Answers

Answered by kumarisoniasonia2488
0

Answer:

answer no 1

बचपन में इतवार की सुबह लेखिका अपने मोजे धोती थी, फिर जूतों पर पॉलिश करके उसे कपड़े या ब्रश से रगड़कर चमकाती थी

answer no 2

पृथ्वी के 4.6 अरब साल इतिहास को भू-वैज्ञानिक कई खंडों में बांट कर देखते हैं।

answer no 3

राजप्पा ने सोचा कि नागराजन के पिता पुलिस में शिकायत करेंगे और पुलिस आकर उसे पकड़ लेगी। 'अप्पू' ने राजप्पा को बहुत डरा दिया था। ... उसने हड़बड़ाहट में वह अलबम अंगीठी में डाल दिया जिससे पुलिस को अलबम का पता न चले।

answer no 4

उत्तर २. लड़की को लगता है कि चाँद को कोई बीमारी है, जो ठीक ही नहीं हो रही है क्योंकि यदि वह घटता है, तो घटता ही चला जाता है और बढ़ता है तो बढ़ता ही चला जाता है जब तक की पूरा गोल न हो जाए।

answer no 5

वह चिड़िया जो' कविता श्री केदारनाथ अग्रवाल द्वारा रचित है। इस कविता में कवि ने छोटी सी चिड़िया की खाने-पीने की चीजों और उसकी रुचियों के बारे में बताया है। कवि कहता है कि वह छोटी चिड़िया दूध से भरे हुए ज्वार और बाजरे के दानों को बड़ी रुचि और आनंद से खाती है। वह नीले पंखों वाली है तथा उसे अनाज से बहुत प्यार है।

Similar questions