निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
(क) प्रतिध्वनि को परिभाषित कीजिए।
Answers
Answer:Pratidhwani means An echo is a sound caused by noise reflected off a surface such a wall.
Explanation:
‘प्रतिध्वनि’ की परिभाषा के अनुसार जब हम किसी पहाड़ या किसी बड़े कमरे में या किसी घाटी में अथवा किसी कुएं में चिल्ला कर जोर से बोलते हैं, तो हमारी वह ध्वनि हमें ही दोबारा सुनाई देती है इसी को ‘प्रतिध्वनि’ कहा जाता है>
Explanation:
प्रतिध्वनि परावर्तन के कारण उत्पन्न होती है। ध्वनि तरंगों के माध्यम से वायुमंडल में गति करती है। वस्तुओं में कंपन के कारण ध्वनि तरंगे उत्पन्न होती है। यही ध्वनि तरंगे हमारे कान तक पहुंचकर हमें ध्वनि का आभास देती हैं।
जब हम किसी पहाड़ी के सामने या किसी घाटी में या किसी बड़े हॉलनुमा खबरें में जोर से चिल्लाते हैं तो यह ध्वनि तरंगे पहाड़ से टकराकर अथवा कमरे की दीवारों से टकराकर पुनः हमारे पास लौट आती हैं, इस कारण हमें हमारी ही ध्वनि वापस सुनाई देती है, ये ही ‘प्रतिध्वनि’ है।