Hindi, asked by Anonymous, 5 months ago

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए–

(क) सर्वनाम किसे कहते हैं?

(ख) सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं?

(ग) पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद लिखिए।

(घ) अनिश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं?

(ङ) संबंधवाचक सर्वनाम की परिभाषा लिखिए।​

Answers

Answered by arvindrayy
2

Answers

(क) सर्वनाम शब्द का प्रयोग संज्ञा के बदले में होता है, उसे सर्वनाम कहते हैं। सर्वनाम शब्द का अर्थ है- सब का नाम।

(ख) सर्वनाम के छह भेद होते हैं-

पुरूषवाचक सर्वनाम, निश्चयवाचक सर्वनाम, अनिश्चयवाचक सर्वनाम, निजवाचक सर्वनाम, संबंधवाचक सर्वनाम और प्रश्नवाचक सर्वनाम।

(ग)पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं :

(1)उत्तम पुरुष

(2)मध्यम पुरुष

(3)अन्य पुरुष

(घ) जिस सर्वनाम से किसी निश्चित व्यक्ति या पदार्थ का बोध नहीं होता, उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।

(ङ) वह सर्वनाम शब्द जो किसी वाक्य में प्रयुक्त संज्ञा अथवा सर्वनाम के संबंध का बोध कराएं उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं।

(hope this helps you)

Mark me on brainly////

Similar questions