Hindi, asked by inderbhatti290, 7 months ago

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
(क) वाच्य किसे कहते हैं?
(ख) वाच्य के भेद लिखिए।
(ग) कर्तृवाच्य से आप क्या समझते हैं?
(घ) कर्तृवाच्य में क्रिया के किस भेद का प्रयोग हो सकता है!
ङ भाववाच्य किसे कहते हैं?​

Answers

Answered by juhi6744
1

Answer:

given below(jk)

Explanation:

1) क्रिया के उस परिवर्तन को वाच्य कहते हैं, जिसके द्वारा इस बात का बोध होता है कि वाक्य के अन्तर्गत कर्ता, कर्म या भाव में से किसकी प्रधानता है। दूसरे शब्दों में- क्रिया के जिस रूपान्तर से यह ज्ञात हो कि वाक्य में प्रयुक्त क्रिया का प्रधान विषय कर्ता, कर्म अथवा भाव है, उसे वाच्य कहते हैं।

2) उपर्युक्त प्रयोगों के अनुसार वाच्य के तीन भेद हैं-

(1) कर्तृवाच्य

(2) कर्मवाच्य

(3) भाववाच्य

3) क्रिया के उस रूपान्तर को कर्तृवाच्य कहते हैं, जिससे वाक्य में कर्ता की प्रधानता का बोध हो। सरल शब्दों में, क्रिया के जिस रूप में कर्ता प्रधान हो, उसे कर्तृवाच्य कहते हैं।

4) not sure,sorry

5)क्रिया के उस रूपान्तर को भाववाच्य कहते हैं, जिससे वाक्य में क्रिया अथवा भाव की प्रधानता का बोध हो। दूसरे शब्दों में- क्रिया के जिस रूप में न तो कर्ता की प्रधानता हो न कर्म की, बल्कि क्रिया का भाव ही प्रधान हो, वहाँ भाववाच्य होता है।

Similar questions