|-निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिख कर याद कीजिये-
1- भाषा में व्याकरण की क्या उपयोगिता है?
Answers
Answer:
व्याकरण की आवश्यक्ता और उपयोगिता किसी भी भाषा के सही एवं सार्थक रूप को बनाए रखने के लिए है । जब हम व्याकरण पढ़ते हैं तो व्यवहार में इसका प्रयोग कर बोली अथवा भाषा को और भी अधिक परिष्कृत, संवेदनशील, भावपूर्ण, अर्थपूर्ण तथा त्रुटिहीन बना देते हैं ।
HOPE THIS HELPS YOU ✌️
भाषा में व्याकरण की बेहद महत्वपूर्ण उपयोगिता है। किसी भी भाषा को शुद्ध रूप देने के लिए व्याकरण की बेहद आवश्यकता होती है बिना व्याकरण के कोई भी भाषा व्यवस्थित रूप नहीं पा सकती।
व्याख्या :
व्याकरण भाषा को व्यवस्थित रूप देने का कार्य करता है। व्याकरण की सहायता से भाषा में लिंग, वचन, कारक, काल आदि तत्वों का समावेश किया जाता है। इससे भाषा व्यवस्थित और मान्य रूप प्राप्त करती है। व्याकरण भाषा को नियमों में बांधता हैस जिससे भाषा की एक निश्चित संरचना बनती है। उक्त भाषा को सीखने के लिए जो भी नया व्यक्ति आता है, उसे भाषा सीखने में आसानी होती है।
व्याकरण के बिना कोई भी भाषा अधूरी है। व्याकरण केवल बोली बनकर हो जाती है। किसी भाषा को बोली से मान्यता प्राप्त सार्थक भाषा का सफर तय करने के लिये व्याकरण को अपनाना जरूरी है।