Hindi, asked by markoanjali3, 6 months ago

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिये-
) क्रांति की गर्जना को शोषक वर्ग पर क्या प्रभाव पड़ रहा है ?
उनका मुख ढाँपना किस मानसिकता का द्योतक है ? बादल
राग कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए ।​

Answers

Answered by shishir303
0

O   क्रांति की गर्जना को शोषक वर्ग पर क्या प्रभाव पड़ रहा है?  उनका मुख ढाँपना किस मानसिकता का द्योतक है ? बादल  राग कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए।​

► क्रांति की गर्जना से शोषक वर्ग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। शोषक वर्ग जो अनेक वर्षों से सभी सुख-सुविधाओं और संसाधनों पर अपना एकाधिकार जमाये रहता है और जनता का शोषण करता है, वह क्रांति की गर्जना सुनकर भयभीत हो उठता है और उसे अपनी एकाधिकार तथा सत्ता का नाश होता हुआ दिखाई देने लगता है। उसका सुख-चैन, शांति सब समाप्त हो जाती है। शोषक वर्ग का मुंह ढकना उसकी इसी कमजोर मानसिकता का द्योतक है। क्रांति की घटना से शोषक वर्ग के अंदर भय संचार होता है, जो उसकी कमजोरी को प्रकट करता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

आज के संदर्भ में इसी पुस्तक में दी गई निराला की कविता बादल - राग पर विचार कीजिए और बताइए कि आपके जीवन में बादलों की क्या भूमिका है?

https://brainly.in/question/15411224

..........................................................................................................................................

अस्थिर सुख पर दुःख की छाया पंक्ति में दुख की छाया किसे कहा गया है और क्यों?

https://brainly.in/question/15410932

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions