निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 125 शब्दों में दीजिए :
(ii) सूचकांक का क्या महत्त्व हैं? सूचकांक की परिकलन की प्रक्रिया को बताने के लिए एक उदाहरण लीजिए और परिवर्तनों को दिखाइए।
Answers
(ii) सूचकांक का महत्त्व :
सूचकांक एक सांख्यिकीय मापदंड है जो किसी परिवर्ती में आए बदलाव को दिखाने के लिए अथवा समय को ध्यान में रखकर परिवर्तीयों से जुड़े ग्रुप, भौगोलिक स्थान तथा ताप को दिखाने के लिए डिजाइन किया गया है।
सूचकांक समय के साथ हुए बदलावों की माप करता है और अलग अलग जगहों, उद्योगों, नगरों अथवा देशों की आर्थिक परिस्थिति की तुलना भी करता है। सूचकांक का प्रयोग ज्यादातर अर्थशास्त्र तथा उद्योग में लागत तथा मात्रा में आए बदलावों को देखने के लिए किया जाता है। सूचकांक के परिकलन के लिए अलग-अलग प्रकार की विधियां है।
साधारण समुच्चय विधि :
(Σq1/Σq0) × 100
यहां ,
Σq1 = वर्तमान वर्ष के उत्पादन का योग
Σq0 = आधार वर्ष के उत्पादन का योग
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (आंकड़े : स्त्रोत और संकलन) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15163328#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 100 शब्दों में दीजिए :
(i) राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अभिकरणों की चर्चा कीजिए जहाँ से द्वितीयक आँकड़े एकत्र किए जा सकते हैं।
https://brainly.in/question/15164404#
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए :
(i) आंकड़ा और सूचना के बीच अंतर l
(ii) आंकड़ों से आप क्या समझते हैं?
(iii) एक तालिका में पाद टिप्पणी से क्या लाभ हैं?
(iv) आंकड़ों के प्राथमिक स्रोतों से आपका क्या तात्पर्य है?
(v) द्वितीयक आंकड़ों के पाँच स्रोत बताइए।
(vi) आवृत्ति वर्गीकरण की अपवर्ती विधि क्या है?
https://brainly.in/question/15164122#