Geography, asked by maahira17, 1 year ago

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए :
(i) विश्व में जनसंख्या के वितरण और घनत्व को प्रभावित करने वाले कारकों की विवेचना कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
5

(i) विश्व में जनसंख्या के वितरण और घनत्व को प्रभावित करने वाले कारक निम्नलिखित है :  

भौगोलिक कारक-  

(1) जलवायु :  

जिन जलवायु प्रदेशों में मौसम का परिवर्तन कम होता है, वहां जनसंख्या अधिक पाई जाती है , क्योंकि ये प्रदेश मनुष्य के रहने के लिए अनुकूल होते;  जैसे भूमध्यसागरीय प्रदेश।  

(2) मृदाएं :  

उपजाऊ मृदा वाले क्षेत्र में जनसंख्या अधिक पाई जाती है, क्योंकि यह मृदा कृषि तथा इसमें जोड़ी क्रियाओं के अनुकूल होती है।  

(3) जल की उपलब्धता :  

किसी भी क्षेत्र में मनुष्य के रहने के लिए जल की पर्याप्त उपलब्धता का होना आवश्यक है । जल का उपयोग पीने के लिए, नहाने, भोजन बनाने ,कृषि के लिए, उद्योग धंधों तथा नौसंचालन के लिए होता है । नदी घाटियों में कृषि के लिए उपजाऊ मिट्टी के अतिरिक्त पर्याप्त जलापूर्ति के कारण जनसंख्या अधिक पाई जाती है। इस कारण से विश्व की जनसंख्या का अधिकांश भाग नदी घाटियों में निवास करता है।  

आर्थिक कारक :  

(1) खनिज :  

किसी क्षेत्र में खनन उद्योग होने से वहां की जनसंख्या सघन होती है ।खनिज पदार्थों के उत्खनन से युक्त क्षेत्र उद्योगों को आकर्षित करने के साथ-साथ रोजगार भी उत्पन्न करते हैं, जिससे कुशल और अर्द्धकुशल श्रमिक इन क्षेत्रों की ओर पलायन का जनसंख्या को सघन बना देते हैं, जैसे अफ्रीका का कटंगा तथा जांबिया की तांबा पेटी।

(2) नगरीकरण :  

नगरीय क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य तथा संचार एवं परिवहन के साथ रोजगार के साधन उपलब्ध होते हैं,जो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यहां आने के लिए आकर्षित करते हैं, जिससे नगरीय जनसंख्या बढ़ जाती है।  

(3) औद्योगिकरण :  

जिन क्षेत्रों में अत्याधिक औद्योगिक विकास और निजी क्षेत्र है, वहां  रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होते हैं , जिससे जनसंख्या उन क्षेत्रों के प्रति आकर्षित होती है । इनमें कारखानों के श्रमिकों के अतिरिक्त परिवहन चालक , दुकानदार, बैंक कर्मी , डॉक्टर, अध्यापक तथा अन्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाले लोग भी शामिल होते हैं, जैसे जापान का कोबे- ओसाका विकसित औद्योगिककरण के कारण सघन जनसंख्या वाला क्षेत्र है।  

सामाजिक एवं सांस्कृतिक कारक :  

संस्कृति की पहचान के रूप में महत्व रखने वाले क्षेत्र के साथ सामाजिक और राजनीतिक रूप से शांत क्षेत्र मानव बसाव को आकर्षित करते हैं। इसके अतिरिक्त सरकार भी विरल एवं शांत स्थानों पर लोगों को भेजकर यह बसाकर जनसंख्या को बढ़ाती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (विश्व जनसंख्या -वितरण, घनत्व और वृद्धि ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15067288#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए :

(i) जनसंख्या के वितरण को प्रभावित करने वाले तीन भौगोलिक कारकों का उल्लेख कीजिए।

(ii) विश्व में उच्च जनसंख्या घनत्व वाले अनेक क्षेत्र हैं। ऐसा क्यों होता है?

(iii) जनसंख्या परिवर्तन के तौन घटक कौन-से हैं?  

https://brainly.in/question/15067595#

अंतर स्पष्ट कीजिए :

(i) जन्म दर और मृत्यु दर  

(ii) प्रवास के प्रतिकर्ष कारक और अपकर्ष कारक  

https://brainly.in/question/15067687#

Similar questions