Geography, asked by maahira17, 11 months ago

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दें।
(ii) प्रवास के सामाजिक जनांकिकीय परिणाम क्या-क्या हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
11

(ii) प्रवास के सामाजिक, जनांकिकीय परिणाम निम्न हैं :  

जनांकिकीय परिणाम :  

(1) आंतरिक प्रवास से देश के अंदर जनसंख्या का केवल पुनर्वितरण होता है । इससे वास्तविक जनसंख्या में वृद्धि या अन्य कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों से नगरीय प्रवास से नगरीय जनसंख्या में वृद्धि होती है।

(2) ग्रामीण क्षेत्रों से युवा , कुशल एवं दक्ष व्यक्तियों के प्रवास से ग्रामीण जनांकिकीय संघठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । उत्तराखंड ,राजस्थान, मध्य प्रदेश और पूर्वी महाराष्ट्र से होने वाले वाह्य प्रवास के कारण इन राज्यों की आयु एवं लिंग संरचना में असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हुई है। इसी तरह उत्प्रवास होने से भी क्षेत्र में आयु एवं लिंग संरचना पर प्रभाव पड़ता है।  

सामाजिक परिणाम :  

(1) नवीन प्रौद्योगिकियों, परिवार नियोजन, बालिका शिक्षा इत्यादि का नगरीय क्षेत्रों से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर विस्तार प्रवास के माध्यम से होता है। प्रवास के द्वारा विभिन्न संस्कृतियां आपस में संपर्क में आती है जिससे सामाजिक मूल्यों में वृद्धि होती है।

(2) प्रवास के कारण कभी-कभी नकारात्मक पक्ष भी दिखाई पड़ते हैं,  जिससे व्यक्तियों में सामाजिक निर्वात और खिन्नता की भावना उत्पन्न होती है। खिन्नता की भावना व्यक्तियों को अपराध और औषध दुरुपयोग जैसी असामाजिक प्रवृत्तियों के लिए प्रेरित करती है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (प्रवास : प्रकार, कारण और परिणाम) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15114964#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दें।

(i) भारत में अंतर्राष्ट्रीय प्रवास के कारणों की विवेचना कीजिए।  

https://brainly.in/question/15115056#

निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर लगभग 30 शब्दों में दें।

(i) जीवन पर्यंत प्रवासी और पिछले निवास के अनुसार प्रवासी में अंतर स्पष्ट कीजिए।

(ii) पुरुष/स्त्री चयनात्मक प्रवास के मुख्य कारण की पहचान कीजिए।

(iii) उद्गम और गंतव्य स्थान की आयु एवं लिंग संरचना पर ग्रामीण-नगरीय प्रवास का क्या प्रभाव पड़ता है?  

https://brainly.in/question/15115036#

Similar questions