निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए।
(i) विनिर्माण क्या है?
(ii) उद्योगों की अवस्थिति को प्रभावित करने वाले तीन भौतिक कारक बताएँ।
(iii) औद्योगिक अवस्थिति को प्रभावित करने वाले तीन मानवीय कारक बताएँ।
(iv) आधारभूत उद्योग क्या है? उदाहरण देकर बताएँ।
Answers
Answered by
32
उत्तर :
(i) विनिर्माण :
कच्चे माल को संशोधित करके बड़े पैमाने पर अधिक मूल्यवान वस्तुएं बनाना विनिर्माण कहलाता है।
(ii) उद्योगों की अवस्थिति को प्रभावित करने वाले तीन भौतिक कारक है :
१.कच्चे माल की उपलब्धता।
२.अनुकूल जलवायु ।
३.शक्ति के साधन।
(iii) औद्योगिक अवस्थिति को प्रभावित करने वाले तीन मानवीय कारक है :
१. बैंकिंग
२. बीमा
३. बाजा़र
(iv) आधारभूत उद्योग :
आधारभूत उद्योग से अभिप्राय उन उद्योग से है जो उपभोक्ता वस्तुओं के लिए मशीनों का निर्माण करते हैं।
उदाहरण : लोहा तथा इस्पात उद्योग।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
12
I HOPE IT HELPS YOU. I HOPE YOU LIKED MY ANSWER. THANK YOU FOR THE POINT'S
Attachments:
Similar questions