Hindi, asked by mayankagrawal71, 10 months ago

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 40 शब्दों में दें-
1. सालिम अली का पक्षी- प्रेम कैसे जागा?
2. सांवले सपनों से लेखक का क्या तात्पर्य है?
3. सालिम अली की मृत्यु कब और कैसे हुई?
4. सालिम अली एक मिथक कैसे बन गए थे?
5. लेखक को वृंदावन की कौन-कौन सी बातें याद आती है।

Answers

Answered by shishir303
0

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 40 शब्दों में दें-

1. सालिम अली का पक्षी- प्रेम कैसे जागा?

➲ एक बार जब बचपन में सलीम अली अपने मामा के द्वारा दी गई एयर गन से खेल रहे थे, तो उनकी एयर गन से एक गौरैया घायल होकर गिर पड़ी। गौरैया के घायल होकर गिरने की घटना ने सलीम अली की जीवन की दिशा को बदल दिया। उन्होंने मामा से गौरैया के संबंध में जानकारी मांगी। उनके मामा ने उन्हें नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी जाने को कहा। वहाँ पर सलीम अली को गौरैया से संबंधित पूरी जानकारी मिली। उसके बाद वे गौरैया की देखभाल रक्षा और खोजबीन में जुट गए। इस तरह धीरे-धीरे उनका पक्षियों के प्रति प्रेम जाग उठा और वह पक्षी संरक्षण के प्रति समर्पित हो गए।

2. सांवले सपनों से लेखक का क्या तात्पर्य है?

➲ सांवले सपनों से लेखक का तात्पर्य उन यादों से है जो उन्होंने सलीम अली के साथ बिताई थीं। सलीम अली के साथ बिताए के संस्मरणों को लेखक सांवले सपनों की याद कहते हैं।

3. सालिम अली की मृत्यु कब और कैसे हुई?

➲ सलीम अली की मृत्यु 20 जून 1987 को 91 वर्ष की आयु में प्रोटेस्ट कैंसर की बीमारी से हुई।

4. सालिम अली एक मिथक कैसे बन गए थे?

➲ सलीम अली एक मृथक इसलिए बन गए, क्योंकि उन्होंने भारत में पक्षियों के संरक्षण के लिए अद्भुत कार्य किए। उन्होंने अपना पूरा जीवन पक्षियों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया और वह भारत के बर्डमैन कहलाए।

5. लेखक को वृंदावन की कौन-कौन सी बातें याद आती है।

➲ लेखक ने वृंदावन ज्ञान की बातें याद आती हैं। उन्हें वृंदावन की संगीतमय शाम याद आती है। वृंदावन की नदी का सांवला पानी याद आता है। शाम को सूरज ढलने पर उमड़ी सैलानियों की भीड़ याद आती है, तो वृंदावन में कृष्ण की बांसुरी का जादू याद आता है।

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

लेखक ने सलीम अली की अंतिम यात्रा का वर्णन कैसे किया?  

https://brainly.in/question/10051976

सलीम अली के अनुसार मनुष्य को प्रकृति की तरफ किस दृष्टि से देखना चाहिए?  

https://brainly.in/question/19483300  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions