निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दीजिए।
(i) मानचित्र के तीन घटक कौन-कौन से हैं?
(ii) प्रधान दिग्बिंदु कौन-कौन से हैं?
(iii) मानचित्र के पैमाने से आप क्या समझते हैं?
(iv) ग्लोब की अपेक्षा मानचित्र अधिक सहायक होते हैं, क्यों?
(v) मानचित्र एवं खाका के बीच अंतर बताएँ।
(vi) कौन-सा मानचित्र विस्तृत जानकारी प्रदान करता है?
(vii) प्रतीक किस प्रकार मानचित्रों के अध्ययन में सहायक होते हैं?
Answers
(i) मानचित्र के तीन घटक हैं :
● दूरी
● दिशा
● चिह्न
(ii) प्रधान दिग्बिंदु पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण दिशाएं हैं
(iii) मानचित्र का पैमाना :
यह पैमाना है जिसकी सहायता से मानचित्र पर अंकित किन्हीं दो बिंदुओं के बीच की दूरी को व्यक्त किया जाता है। यह दूर ज़मीन पर उन्हीं दो बिंदुओं की वास्तविक दूरी को भी दर्शाती है।
(iv) ग्लोब की अपेक्षा मानचित्र अधिक सहायक होते हैं, क्योंकि :
() मानचित्र में हमें ग्लोब की अपेक्षा अधिक जानकारी प्राप्त होती है। मानचित्र में छोटे से क्षेत्र को अच्छी तरह से दर्शाया जा सकता है जबकि ग्लोब में यह संभव नहीं है।
(2) मानचित्र को कहीं भी ले जाया जा सकता है परंतु ग्लोब को हर जगह ले जाना सरल नहीं है।
(v) मानचित्र एवं खाका के बीच अंतर :
खाके में छोटे से छोटे भू भाग का बड़ा पैमाने पर रेखाचित्र खींचा जाता है इसके विपरीत मानचित्र में किसी क्षेत्र के केवल महत्वपूर्ण लक्षण ही दर्शाए जाते हैं। उदाहरण के लिए हम खाके में एक घर के कमरे भी दिखा सकते हैं । परंतु मानचित्र में ऐसा करना संभव नहीं है।
(vi) बड़े पैमाने का मानचित्र विस्तृत जानकारी प्रदान करता है।
(vii) प्रतीक निम्न प्रकार मानचित्रों के अध्ययन में सहायक होते हैं -
मानचित्र में सभी लक्षणों को उनकी सही आकृति अथवा आकार के अनुसार नहीं दिखाया जा सकता । इसलिए इन्हें दर्शाने के लिए विभिन्न प्रतीकों का प्रयोग किया जाता है। प्रतीकों के प्रयोग से मानचित्र को पढ़ना सरल हो जाता है। जल तथा स्थल को दर्शाने के लिए रंगों का प्रयोग भी किया जाता है। प्रतीकों के संबंध में एक कठिनाई आती है कि भिन्न-भिन्न मानचित्रों मे एक ही लक्षण के लिए अलग-अलग चिन्ह हो सकते हैं। इस कठिनाई को रूढ़ चिन्ह द्वारा दूर किया जाता है। ये चिन्ह पूरे विश्व में समान रूप से प्रयोग किए जाते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (मानचित्र) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15637306#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
2. सही उत्तर चिह्नित (✓) कीजिए।
(i) वृक्षों के वितरण को दिखाने वाले मानचित्र हैं
क. भौतिक मानचित्र
ख. थिमैटिक मानचित्र
ग. राजनीतिक मानचित्र
(ii) नीले रंग का इस्तेमाल किसे दिखाने में किया जाता है।
क. जलाशयों
ख. पर्वतों
ग. मैदानों
(iii) दिक्सूचक का उपयोग किया जाता है
………………..
https://brainly.in/question/15637362#
Answer:
Given, half the perimeter of a rectangular garden = 36 m
so, 2(l + b)/2 = 36
(l + b) = 36 ……….(1)
Given, the length is 4 m more than its width.
Let width = x
And length = x + 4
Substituting this in eq(1), we get;
x + x + 4 = 36
2x + 4 = 36
2x = 32
x = 16
Therefore, the width is 16 m and the length is 16 + 4 = 20 m.