Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में लिखिए:
क) पुराने जमाने में स्त्रियां अनपढ़ थे इस विषय में स्त्री शिक्षा के विरोधी क्या-क्या तर्क देते हैं?
ख) जब मूर्ति बनाने का कार्य किसी स्थानीय कलाकार को देने का निश्चय हुआ होगा तो मास्टर मोतीलाल ने लोगों को क्या विश्वास दिलाया होगा ?उन्होंने ‘पटक देना’ शब्द का प्रयोग के संदर्भ में किया?
ग) ‘लखनवी अंदाज़’ पाठ के लेखक को कल्पना करते रहने की पुरानी आदत क्यों रही होगी? पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
घ) शहनाई की दुनिया में डुमरांव को क्यों याद किया जाता है? नौबतखाने में इबादत पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
(Class 10 Hindi A Sample Question Paper)

Answers

Answered by nikitasingh79
2
क) पुराने जमाने में स्त्रियां अनपढ़ थे इस विषय में स्त्री शिक्षा के विरोधियों ने निम्नलिखित तर्क दिए:

१.पुराने संस्कृत नाटकों में कुलीन स्त्रियों से अनपढ़ों की भाषा में बात कराई गई है। इससे सिद्ध होता है कि इस देश में स्त्रियों को शिक्षा नहीं दी जाती थी।

२. स्त्रियों को पढ़ाने से अनर्थ होते हैं।

३. अनपढ़ गंवारों की सी भाषा पढ़ाना स्त्रियों को बर्बाद करना है।

ख) जब मूर्ति बनाने का कार्य किसी स्थानीय कलाकार को देने का निश्चय हुआ होगा तो मास्टर मोतीलाल ने लोगों को विश्वास दिलाया होगा कि महीने भर में वह मूर्ति बनाकर ‘पटक’ देगा। उन्होने ‘पटक देना’ शब्द का प्रयोग इसलिए किया कि वह जैसे भी हो किसी भी प्रकार का जुगाड़ करके मूर्ति को महीनेभर में बना कर नगर पालिका को सौंप देंगे।

ग) लेखक को कल्पना करते रहने की आदत इसलिए रही होगी क्योंकि वह एक कहानीकार था और नई-नई कल्पनाएं करते हुए अनेक कहानियों की रचना कर चुका था । अपनी इसी आदत के कारण वह नवाब साहब की आंखों में आए असंतोष के भाव के कारण को जानने की कोशिश करने लगा।

घ) शहनाई की दुनिया में डुमरांव को इसीलिए याद किया जाता है क्योंकि डुमराव प्रसिद्ध शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खां की जन्म भूमि है तथा यहां सोन नदी के किनारे नरकट घास मिलती है, जिसकी रीड का उपयोग शहनाई बनाने के लिए किया जाता है।

HOPE THIS WILL HELP YOU....
Answered by tyagiharshit242
1
I don't know...... ....
Similar questions