निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में लिखिए
क) ‘उत्साह’ कविता के आधार पर बादलों का दूसरा पक्ष बताइए।
ख) “सीवन को उधेड़ कर देखोगे क्यों मेरी कंथा की? पंक्ति के माध्यम से कवि ने क्या कहने का प्रयास किया है ?’आत्मकथ्य’ कविता के आधार पर उत्तर दीजिए।
ग) कवि ने फसल को हजा़र-हजा़र खेतों की मिट्टी का गुणधर्म का है ।वर्तमान जीवन शैली मिट्टी के गुण धर्म को किस किस तरह प्रभावित करती है?
घ) कवि देव ने बसंत को किस रूप में दिखाया है? सवैया तथा कवित्त के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
(Class 10 Hindi A Sample Question Paper)
Answers
Answered by
22
क) बादल वर्षा करके एक ओर लोगों को नया जीवन प्रदान करते हैं तो दूसरी और इनके अंदर विध्वंस, विप्लव और विनाश छिपा हुआ है ताकि नवीन सृष्टि का निर्माण हो सके। इस प्रकार कवि ने एक और बादलों को नया जीवन प्रदान करने वाला माना है तथा दूसरी और विनाशकारी भी कहा है।
ख) प्रस्तुत पंक्ति द्वारा कवि ने यह बताने का प्रयास किया है कि तुम मेरी आत्मकथा को पढ़कर क्या मेरे भूले हुए दुःख पुनः जगाना चाहते हो। मैंने जिन दु:खों को भुला दिया है उन्हें दोबारा से कुरेदकर तुम्हें कुछ भी प्राप्त नहीं होगा। इसलिए अच्छा होगा कि तुम मेरी उन यादों को मत उधेड़ो क्योंकि मेरे अंतर्मन में दुःख के अतिरिक्त और कुछ भी नहीं है।
ग) वर्तमान जीवन शैली में मिट्टी के गुण धर्म के लिए कोई स्थान नहीं है खेतों को उजाड़ कर कंक्रीट के बड़े-बड़े जंगल खड़े किए जा रहे हैं । पहले जिस मिट्टी में सोना बरसाती फसल उगा करती थी आज उस पर बहुमंजिली इमारतों व बनाई जा रही हैं। कोई भी इस महत्वपूर्ण प्रश्न पर विचार नहीं कर रहा है कि यदि मिट्टी का गुण-धर्म समाप्त हो गया तो मानव का अस्तित्व ही संकट में पड़ जाएगा।
घ) बसंत को राजा कामदेव के पुत्र के रूप में दिखाया गया है जिसे प्रातः काल गुलाब छुटकी दे देकर जगा रहा है ।पेड़ की डाली उसका पालना तथा नए नए पत्ते बिस्तर हैं। वह सुंदर फूलों का झबला पहने हुए हैं। उसे वायु झूला झूला रही है। मोर, तोता और कोयल ताली बजा बजाकर तथा मीठे स्वर में बातें करके उसका मन बहला रहे हैं। लता उसकी नज़र उतार रही है।
ख) प्रस्तुत पंक्ति द्वारा कवि ने यह बताने का प्रयास किया है कि तुम मेरी आत्मकथा को पढ़कर क्या मेरे भूले हुए दुःख पुनः जगाना चाहते हो। मैंने जिन दु:खों को भुला दिया है उन्हें दोबारा से कुरेदकर तुम्हें कुछ भी प्राप्त नहीं होगा। इसलिए अच्छा होगा कि तुम मेरी उन यादों को मत उधेड़ो क्योंकि मेरे अंतर्मन में दुःख के अतिरिक्त और कुछ भी नहीं है।
ग) वर्तमान जीवन शैली में मिट्टी के गुण धर्म के लिए कोई स्थान नहीं है खेतों को उजाड़ कर कंक्रीट के बड़े-बड़े जंगल खड़े किए जा रहे हैं । पहले जिस मिट्टी में सोना बरसाती फसल उगा करती थी आज उस पर बहुमंजिली इमारतों व बनाई जा रही हैं। कोई भी इस महत्वपूर्ण प्रश्न पर विचार नहीं कर रहा है कि यदि मिट्टी का गुण-धर्म समाप्त हो गया तो मानव का अस्तित्व ही संकट में पड़ जाएगा।
घ) बसंत को राजा कामदेव के पुत्र के रूप में दिखाया गया है जिसे प्रातः काल गुलाब छुटकी दे देकर जगा रहा है ।पेड़ की डाली उसका पालना तथा नए नए पत्ते बिस्तर हैं। वह सुंदर फूलों का झबला पहने हुए हैं। उसे वायु झूला झूला रही है। मोर, तोता और कोयल ताली बजा बजाकर तथा मीठे स्वर में बातें करके उसका मन बहला रहे हैं। लता उसकी नज़र उतार रही है।
Answered by
1
Answer:
77mym7mg6m7tg6 6 6
t6 to 6 g6
hi u8
Explanation:
hey 7y7 g7 g7 7-Eleven I'm so expencive I am just so glad that the, time
Similar questions