Hindi, asked by divyanshbindal7992, 1 day ago

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर लिखिए
लेखक रामवृक्ष बेनीपुरी जी बालगोबिन भगत की किस विशेषता पर अत्यधिक मुग्ध थे ?
(क) पहनावे पर |
(ख) व्यवहार पर |
(ग) मधुर गान पर |
(घ) कार्य कुशलता पर ।

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है...

➲ (ग) मधुर गान पर

‘बालगोबिन भगत’ पाठ में लेखक ‘रामवृक्ष बेनीपुरी’ बालगोबिन भगत के मधुर गान पर मुग्ध थे।

‘बालगोबिन भगत’ बेहद बेहद मधुर सुर में गाते थे। कबीर के सीधे साधे पदों को अपने कंठ से निकालकर इस तरह गाते की कबीर के पद सजीव हो उठते थे। लेखक रामवृक्ष बेनीपुरी उनकी इसी गायन कला पर मुग्ध थे और अक्सर उनके गाने सुनने के लिए आया करते थे। बालगोबिन भगत तड़के सुबह उठकर अपना गायन शुरू कर देते थे।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

बेटे की मृत्यु के पश्चात् बालगोबिन भगत का आखिरी निर्णय क्या था ?

(क) पतोहू का पुनर्विवाह करवाना |

(ख) पतोहू को शिक्षा दिलवाना ।

(ग) पतोहू को घर से निकालना |

(घ) पतोहू से घृणा करना |

https://brainly.in/question/48564433

पाठ के आधार पर बताएँ कि बालगोबिन भगत की कबीर पर श्रद्धा किन-किन रूपों में प्रकट हुई है?

brainly.in/question/15398113

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions