निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर लिखिए
लेखक रामवृक्ष बेनीपुरी जी बालगोबिन भगत की किस विशेषता पर अत्यधिक मुग्ध थे ?
(क) पहनावे पर |
(ख) व्यवहार पर |
(ग) मधुर गान पर |
(घ) कार्य कुशलता पर ।
Answers
सही उत्तर है...
➲ (ग) मधुर गान पर
⏩ ‘बालगोबिन भगत’ पाठ में लेखक ‘रामवृक्ष बेनीपुरी’ बालगोबिन भगत के मधुर गान पर मुग्ध थे।
‘बालगोबिन भगत’ बेहद बेहद मधुर सुर में गाते थे। कबीर के सीधे साधे पदों को अपने कंठ से निकालकर इस तरह गाते की कबीर के पद सजीव हो उठते थे। लेखक रामवृक्ष बेनीपुरी उनकी इसी गायन कला पर मुग्ध थे और अक्सर उनके गाने सुनने के लिए आया करते थे। बालगोबिन भगत तड़के सुबह उठकर अपना गायन शुरू कर देते थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
बेटे की मृत्यु के पश्चात् बालगोबिन भगत का आखिरी निर्णय क्या था ?
(क) पतोहू का पुनर्विवाह करवाना |
(ख) पतोहू को शिक्षा दिलवाना ।
(ग) पतोहू को घर से निकालना |
(घ) पतोहू से घृणा करना |
https://brainly.in/question/48564433
पाठ के आधार पर बताएँ कि बालगोबिन भगत की कबीर पर श्रद्धा किन-किन रूपों में प्रकट हुई है?
brainly.in/question/15398113
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○