Hindi, asked by vkxlfh, 6 months ago

निम्नलिखित प्रश्ना क उत्तर दे-
(ग) शायस्ता खाँ कैसे पराजित हुआ? ?
(घ) शिवाजी आगरा क्यों आए?
(ङ) औरंगजेब क्या चाहता था?
(च) लड्डू की टोकरी का क्या अर्थ है?
(क) शिवाजी ने क्या प्रतिज्ञा की?
(ख) स्वामी रामदास कौन थे?​

Answers

Answered by bhartirathore299
0

Answer:

1)उसे तोड़ने के लिए हथौड़ा चलाना पड़ा. दरवाजे के दूसरी ओर कोई नौकर सो रहा था. आवाज सुनते ही वह जाग गया और शाइस्ता खाँ को खबर देने के लिए दौड़ा. दरवाजा टूटते ही पहले चिमनाजी और उनके पीछे शिवाजी सेना सहित शाइस्ता खाँ के महल में घुस गए और चारों तरफ जितने भी पहरेदार थे, उन्हें खत्म कर दिया.

2)दरअसल छत्रपति शिवाजी मार्च 1666 में अपने बड़े बेटे संभाजी के साथ आगरा आए थे। संधि के लिए छत्रपति शिवाजी को मुगल बादशाह औरंगजेब ने कैद कर लिया था। हालांकि शिवाजी बड़ी चतुराई से महल से गायब हो गए और औरंगजेब कुछ नहीं कर सका।

3)औरंगज़ेब का जन्म 3 नवंबर,1618 को दोहाद में अपने दादा जहाँगीर के शासनकाल में हुआ था. वो शाहजहाँ के तीसरे बेटे थे. ... शाहजहाँ अपने सबसे बड़े बेटे दारा शिकोह को अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते थे, लेकिन औरंगज़ेब का मानना था कि मुग़ल सल्तनत के सबसे योग्य वारिस वो हैं.

5)उन्होंने कहा कि किशोर के रूप में शिवाजी ने हिन्दवी स्वराज स्थापित करने की प्रतिज्ञा ली थी न कि अपना राज्य स्थापित करने की। ... उन्होंने अपनी शाही मोहर में यह बात अंकित की थी कि शाहजी के पुत्र शिवाजी की यह शुभ राजमुद्रा शुक्ल पक्ष के प्रथम दिवस के चंद्रमा की भांति विकसित होगी और समस्त संसार इसका मंगलगान करेगा। यही हुआ।

6)महाराष्ट्र के एक प्रसिद्ध सन्त थे। वे छत्रपति शिवाजीमहाराज के गुरु थे। उन्होने दासबोध नामक एक ग्रन्थ की रचना की जो मराठी में है।

Answered by nimbalkarsangeeta7
6

Answer:

क शिवजी महाराज ने ये प्रतिया की की मै मेरा एक स्वराज्य स्थापित करूंगा जिसमे सब को न्याय मिलेगा

Similar questions