Hindi, asked by pranavamrutha8125, 11 months ago

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिएः (क) शेख अयाज़ के पिता भोजन छोड़कर क्यों उठ खड़े हुए ? ‘अब कहाँ दूसरे के दुख से दुखी होने वाले’ पाठ के आधार पर लिखिए। (ख) शुद्ध आदर्श की तुलना सोने से और व्यावहारिकता की तुलना ताँबे से क्यों की गई है ? ‘पतझर में टूटी पत्तियाँ’ पाठ के आधार पर लिखिए। (ग) ‘कारतूस’ पाठ में सआदत अली को किस प्रकार का व्यक्ति बताया गया है ?

Answers

Answered by shishir303
8

(क)

शेख अयाज के पिता एक दिन जब कुएं से नहाकर भोजन करने को बैठे तो उन्हें अपने कंधों पर एक काला च्योंटा रेंगता हुआ नजर आया। वे यह देखकर वे तुरंत उठ गए और उन जब उनकी पत्नी ने उनसे अचानक उठने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि एक घरवाले को बेघर कर दिया है, इसलिए वापस उसे उसके घर छोड़ने जा रहे हैं। शेख अयाज के पिता ने तुरंत च्योंटे को कुयें पर छोड़ दिया और च्योंटा चला गया। इस घटना से पता चलता है कि शेख अयाज अली के पिता अत्यंत दयालु थे और उनके मन में सभी प्राणियों के प्रति करुणा का भाव था, चाहे व छोटा सा छोटा क्यों ना हो

(ख)

‘गिन्नी का सोना’ पाठ में शुद्ध आदर्श की तुलना सोने से इसलिए की गई है, क्योंकि शुद्ध सोने में किसी तरह की मिलावट नहीं की जातीय़ इसी तरह आदर्श भी एकदम शुद्ध होते हैं, लेकिन यदि शुद्ध सोने में व्यवहारिकता की मिलावट की जाए तो सोने की शुद्धता तो समाप्त हो जाती है, लेकिन तांबे की मिलावट से सोना मजबूत हो जाता है। उसी तरह शुद्ध आदर्श में यदि व्यवहारिकता की मिलावट की जाए तो वह आदर्श शुद्ध नही रहते लेकिन वह व्यवहारिकता की मिलावट से मजबूत हो जाते हैं। इसलिए शुद्ध आदर्श की तुलना सोने से और व्यवहारिकता की तुलना तांबे से की गई है।

(ग)

‘कारतूस’ नामक पाठ में सआदत अली अवध के नवाब आसिफउद्दौला का भाई था। कहने को तो वह आसिफउद्दौला का भाई था, लेकिन अपने भाई का ही दुश्मन जैसा था। वह अपने भाई के राज्य पर बुरी नियत रखता था। आसिफउद्दौला जब तक कोई संतान नहीं थी तो सआदत अली को उम्मीद थी कि आसिफउद्दौला के बाद वो ही अवध की गद्दी पर बैठेगा। लेकिन वजीर अली के जन्म लेने से उसकी सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। वह अपने भतीजे वजीर अली को अपना दुश्मन समझने लगा था। सआदत अली एक लालची एवं स्वार्थी व्यक्ति था, जो अवध की गद्दी पर बैठने के लालच में अपने भाई एवं भतीजे के खिलाफ अंग्रेजों से मिल गया।

कुछ संबंधित पाठ के प्रश्न..

https://brainly.in/question/11753779

वजीर अली किस बात से गवर्नर जनरल से नाराज हो गया?

https://brainly.in/question/14564117#

'गिन्नी का सोना' नामक प्रसंग के आधार पर गांधी जी की आदर्शवादिता के बारे में बताइए I

Similar questions