Hindi, asked by mssingh8651, 2 months ago

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(क) शब्द किसे कहते हैं? शब्द कितने प्रकार के होते हैं?
(ख) वाक्य किसे कहते हैं?
(ग) उद्देश्य और विधेय किसे कहते हैं? उदाहरण सहित समझाइए।
3 # 23​

Answers

Answered by riteshverma79052
0

a)वर्णों अथवा अक्षरों का ऐसा समूह जिसका कोई अर्थ हो, शब्द कहलाता है।

शब्द मुख्यतः दो प्रकार के होते है –

सार्थक शब्द

निरर्थक शब्द

b) दो अथवा दो से अधिक शब्दों के किसी समूह को, वाक्य कहते हैं। अन्य शब्दों में "दो या दो से अधिक शब्दों के सार्थक समूह" को, वाक्य कहते हैं।

c) गोपाल सज्जन है' इस वाक्य में 'सज्जन है' विधेय है; क्योंकि वह गोपाल के संबंध में कुछ विधान करता है, अर्थात् उसकी कोई विशेषता बताता है । ... जिसके संबंध में कुछ कहा जाता है (अर्थात् कर्ता), वह उद्देश्य कहलाता है; और जो कुछ कहा जाता है, वह 'विघेय' कहलाता है ।

Similar questions