Hindi, asked by shagun7b1234, 9 months ago


निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए (मौखिक अभिव्यक्ति)-
(क) दिवाकर मेरा बचपन का मित्र है।' वाक्य में प्रयुक्त संज्ञा शब्दों को पहचानिए और उनके भेद भी बताइए।
(ख) एक ऐसा वाक्य बताइए जिसमें व्यक्तिवाचक संज्ञा का प्रयोग जातिवाचक संज्ञा के रूप में किया गया हो।
(ग) एक ऐसा वाक्य बताइए जिसमें भाववाचक संज्ञा का प्रयोग जातिवाचक संज्ञा के रूप में किया गया हो।​

Answers

Answered by shishir303
2

(क) दिवाकर मेरा बचपन का मित्र है।' वाक्य में प्रयुक्त संज्ञा शब्दों को पहचानिए और उनके भेद भी बताइए।

► इस वाक्य में संज्ञा शब्द हैं...

दिवाकर ▬ व्यक्तिवाचक संज्ञा

मित्र ▬ जातिवाचक संज्ञा

(ख) एक ऐसा वाक्य बताइए जिसमें व्यक्तिवाचक संज्ञा का प्रयोग जातिवाचक संज्ञा के रूप में किया गया हो।

महादेवी वर्मा को आधुनिक युग की ‘मीराबाई’ माना जाता है।

यहाँ पर मीराबाई एक व्यक्तिवाचक संज्ञा है, लेकिन उसका प्रयोग जातिवाचक संज्ञा के रूप में हुआ है।

(ग) एक ऐसा वाक्य बताइए जिसमें भाववाचक संज्ञा का प्रयोग जातिवाचक संज्ञा के रूप में किया गया हो।​

आजकल फैशन की चमक-दमक में कैसे अजीब तरह के पहनावे आ गये हैं।

यहाँ ‘पहनावे’ एक भाववाचक संज्ञा है, जिसका प्रयोग जातिवाचक संज्ञा के रूप में हुआ है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions