निम्नलिखित प्रश्नों में कुछ रिक्त स्थान दिए गए हैं। उचित विकल्प से उनकी पूर्ती कीजिये।
Q1. नौ, दो ___ होना
(a) बारह
(b) तेरह
(c) ग्यारह
(d) दस
(e) पांच
Q2. तीन ___ करना
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) सात
(e) दो
Q3. दो और दो ___ नहीं होते
(a) चार
(b) पांच
(c) छः
(d) सात
(e) आठ
Q4. ___ उंगलियाँ बराबर नहीं होती
(a) दसों
(b) पाँचों
(c) पन्द्रहों
(d) बीसों
(e) दोनों
Q5. ___ दिन की चांदनी
(a) दो-तीन
(b) चार
(c) छः
(d) पांच
(e) सात
Answers
Answered by
19
★ निम्नलिखित प्रश्नों में कुछ रिक्त स्थान दिए गए हैं। उचित विकल्प से उनकी पूर्ती कीजिये।
Q1. नौ, दो ग्यारह होना।
(a) बारह
(b) तेरह
(c) ग्यारह
(d) दस
(e) पांच
- नौ, दो ग्यारह होना। अर्थ है ‘तेजी से भाग जाना’।
Q2. तीन पांच करना।
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) सात
(e) दो
- तीन पांच करना। अर्थ है ‘चालाकी दिखाना’।
Q3. दो और दो पांच नहीं होते।
(a) चार
(b) पांच
(c) छः
(d) सात
(e) आठ
- दो और दो पांच नहीं होते। यह एक ‘लोकोक्ति’ है।
Q4. पाँचों उंगलियाँ बराबर नहीं होती।
(a) दसों
(b) पाँचों
(c) पन्द्रहों
(d) बीसों
(e) दोनों
- पाँचों उंगलियाँ बराबर नहीं होती। यह एक ‘प्रसिद्ध कहावत’ है।
Q5. चार दिन की चांदनी फिर अँधेरी रात।
(a) दो-तीन
(b) चार
(c) छः
(d) पांच
(e) सात
- चार दिन की चांदनी फिर अँधेरी रात। जिसका अर्थ है ‘थोड़े समय के लिए आई खुशी’ से है।
ㅤ
Answered by
16
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
1.] नौ, दो ग्यारह होना ।
- बारह ।
- तेरह ।
- ग्यारह ।
- दस ।
- पांच ।
- ➠ अर्थ :- भाग जाना ।
⠀⠀⠀⠀⠀⠀
2.] तीन पांच करना ।
- तीन ।
- चार ।
- पांच ।
- सा ।
- दो ।
- ➠ अर्थ :- चालाकी की बातें करना ।
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
3.] दो और दो पांच नहीं होते ।
- चार ।
- पांच ।
- छः ।
- सात ।
- आठ ।
- ➠ अर्थ :- यह लोकोक्ती हैं ।
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
4.] पाँचों उंगलियाँ बराबर नहीं होती ।
- दसों ।
- पाँचों ।
- पन्द्रहों ।
- बीसों ।
- दोनों ।
- ➠ अर्थ :- यह कहावत हैं ।
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
5.] चार दिन की चांदनी ।
- दो-तीन ।
- चार ।
- छः ।
- पांच ।
- सात ।
- ➠ अर्थ :- छोटे पल के लिये आई खुशी ।
________________________________
Similar questions