निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं तीन के उत्तर दीजिए I
(क) कबीरदास के अनुसार सच्चा भक्त किसे कहा जा सकता है ?
(ख) मीराबाई के पदों में किन - किन भक्तों की रक्षा भगवान् द्वारा करने का उल्लेख किया गया है ?
(ग) कविवर बिहारी ने बाह्य आडंबर को निरर्थक क्यों माना है ?
(घ) 'कर चले हम फिदा' गीत में किस ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का वर्णन किया गया है ?
Answers
Answered by
0
कबीरदास के अनुसार सच्चा भक्त किसे कहा जा सकता है ?
कबीरदास के अनुसार सच्चा भक्त वह है जो ईश्वर से प्रेम करता है और ईश्वर को प्राप्त करने का प्रयास करता है। सच्चा भक्त ईश्वर के अतिरिक्त किसी के प्रति मोह नहीं होता |
'कर चले हम फिदा' गीत में किस ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का वर्णन किया गया है ?
‘कर चले हम फ़िदा’ कविता 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि का वर्णन करती है | कवि इस कविता के माध्यम से कहता है कि शहीद सैनिक चाहता है कि हमने देश की सीमाओं की रक्षा अपने प्राणों का बलिदान देकर की है। अब देश की रक्षा करना तुम्हारे हाथों में है।
More Question:
इनके उचित हिंदी शब्द लिखिए-
1 पग
2. हलरावै
3.दुलरावै
https://brainly.in/question/14302123
Similar questions