निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं तीन के उत्तर लिखिए --
(क) बड़े भाई साहब को अपने मन की इच्छाएँ क्यों दबानी पड़ी थीं ?
(ख) पुलिस कमिश्नर के नोटिस और कौंसिल के नोटिस में क्या अंतर है ?
(ग) आदर्शवादी और व्यवहारवादी से आप क्या समझते हैं I गाँधी के संदर्भ में बताइए I
(घ) लेखक के घर में खिड़की के बहार दोनों कबूतर उदास क्यों बैठे रहते थे ?
Answers
बड़े भाई साहब को अपने मन की इच्छाएँ क्यों दबानी पड़ी थीं ?
बड़े भाई अपने छोटे भाई के लिए आदर्श बनना चाहते थे | वह जानते थे कि जैसा आचरण वह करेंगे उसका छोटा भाई भी उसी का अनुसरण करेगा |
पुलिस कमिश्नर के नोटिस और कौंसिल के नोटिस में क्या अंतर है ?
पुलिस कमिश्नर के नोटिस के अनुसार आजादी के जश्न पर रोक लगाना था जबकि इसके विपरीत काउंसिल के नोटिस के अनुसार आजादी के जश्न मनाने आव्हान था |
आदर्शवादी और व्यवहारवादी से आप क्या समझते हैं I गाँधी के संदर्भ में बताइए I
आदर्शवादी
आदर्शवादी लोगों ने समाज को शाश्वत मूल्य दिए हैं यह लोग अपना लाभ हानि सोचने के बजाय उचित अनुचित पर ज्यादा बल देते हैं अतः समाज के सभी शाश्वत मूल्य उन्हीं की देन है |
व्यवहारवादी
व्यवहारवादी लोग अपने लाभ हानि के आधार पर कार्य करते हैं | वह अपने लाभ हानि का हिसाब करके ही कोई कदम उठाते हैं |इनका न कोई आदर्श होता है न कोई सिद्धांत |
महात्मा गांधी एक आदर्शवादी थे |
More Question:
Balika ka parichay poem ke all paragraph ka meaning in Hindi
https://brainly.in/question/12893019
किस विद्वान ने यह कहा था कि शिशु का मस्तिष्क कोरी स्लेट होता है ?
https://brainly.in/question/9145042