निम्नलिखित प्रश्न संख्या 1 से 30 में बहुविकल्पों में से केवल एक
का चयन करें । सिर्फ 25 प्रश्नों का उत्तर दें।
भारत क्या है ?
(a) गोपालक देश
(b) पशुपालक देश
(c) आदमी पालक देश (d) भैंस पालक देश
बेनीपुरीजी ने किस पत्र का सम्पादन नहीं किया था ?
(a) तरुण भारत
(b) जनता
(c) युवक
(d) बिहार बंधु
3. 'माटी की मूरतें' किनकी रचना है ?
Jay बेनीपुरी
(b) पंत
(c) दिनकर
(d) शिवपूजन सहाय
4. 'विपदा अकेली कब रही ?'-किसने कही है ?
Answers
Answer:
1- (b)
Explanation:
as in india we have many pets..
like dog cow even bee for our benefits
1. इसका सही जवाब है, विकल्प...
(a) गोपालक देश
भारत देश में गाय को बहुत सम्मान दिया जाता है, और गाय को माता का दर्जा दिया जाता है। भारत में प्राचीन काल से ही गायों को पालने की परंपरा रही है, और भारत को एक गोपालक देश के रूप में भी जाना जाता है।
2. इसका सही जवाब है, विकल्प...
(d) बिहार बंधु
रामृक्ष बेनीपुरी जो हिंदी के एक प्रसिद्ध साहित्यकार थे, उन्होंने अनेक हिंदी पत्रों का संपादन किया था, जिनके नाम थे, तरुण भारत, किसान मित्र, बालक, युवक, गोलमाल, कैदी, लोक संग्रह, कर्मवीर, योगी, जनता, हिमालय, तूफान, जनवाणी, चुन्नू मुन्नू तथा नई धारा आदि प्रमुख हैं। रामवृक्ष बेनीपुरी ने बिहार बंधु नामक पत्र का संपादन कभी नहीं किया।
3. इसका सही जवाब है, विकल्प...
(a) रामवृक्ष बेनीपुरी
‘माटी के मूरतें’ रामवृक्ष बेनीपुरी द्वारा रचित किया हुआ एक रेखाचित्र संकलन है। रामवृक्ष बेनीपुरी ने इसमें 12 रेखा चित्रों का संकलन किया है। इस रचना का प्रकाशन सन् 1946 में हुआ था।
4. विपदा अकेली कब रही है, ये उद्गार रामवृक्ष बेनीपुरी नें अपनी रचना माटी के मूरते में व्यक्त किये हैं।