Hindi, asked by patelshirin2302, 4 months ago

निम्नलिखित प्रत्ययों से दो-दो शब्द बनाइए
क. आई.
ख. वाला-
ग. आलु.

घ. आहट-​

Answers

Answered by anamikabansal2011
5

Answer:

बुराई, भलाई

गाङीवाला,दूधवाला

झगड़ालू ,

कड़वाहट, गरमाहट

Answered by Anonymous
42

Answer:

उत्तर :-

★ निम्नलिखित प्रत्ययों से दो-दो शब्द बनाइए

). आई = हलवाई, जुताई

). वाला = दूधवाला, कामवाला

). आलु = झगड़ालु, दयालु

). आहट = चिल्लाहट, घबराहट

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

⚘ अधिक जानकारी :-

✳ प्रत्यय -

प्रत्यय की परिभाषा-जो शब्दांश किसी शब्द के अंत में जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन ला दें, उन्हें प्रत्यय कहते हैं। ये भी उपसर्गों की तरह अधिकारी या अव्यय शब्द या शब्दांश हैं, पर ये शब्दों के पीछे लगते हैं। प्रमुख प्रत्यय इस प्रकार हैं

★ उदहारण

  • ➤ चौकी + दार = चौकीदार
  • ➤ चतुर + आई = चतुराई
  • ➤ सप्ताह + इक = साप्ताहिक
  • ➤ चिकना + आई = चिकनाई

★ प्रत्यय के भेद

प्रत्यय दो प्रकार के होते हैं:

  • ◈ 1. कृत प्रत्यय
  • ◈ 2. तद्धित प्रत्यय

✳ उपसर्ग -

उपसर्ग की परिभाषा -उपसर्ग शब्दांश अथवा अव्यय को कहते हैं जो किसी शब्दांश अथवा अव्यय धातु के साथ मिलकर विशेष अर्थ प्रकट करता है।उपसर्ग निम्नलिखित कार्य करते हैं।

★ उदहारण

  • ➤ प्र + बल= प्रबल
  • ➤ अनु + शासन= अनुशासन
  • ➤ अ + सत्य= असत्य
  • ➤ अप + यश= अपयश

★ उपसर्ग के भेद

उपसर्ग के मुख्यतः पांच भेद होते हैं :

  • ◈ 1. संस्कृत के उपसर्ग
  • ◈ 2. हिंदी के उपसर्ग
  • ◈ 3. उर्दू और फ़ारसी के उपसर्ग
  • ◈ 4. अंग्रेजी के उपसर्ग
  • ◈ 5. उपसर्ग की तरह प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

⚘ संबंधित अन्य प्रश्न :-

Plz answer this all questions fast. PLZ!!!!

https://brainly.in/question/44339832

Similar questions