Hindi, asked by wafelkarvaidehi, 1 day ago

निम्नलिखित परिच्छेद पर आधारित पांच प्रश्न तैयार कीजिए, जिनके उत्तर एक वाक्य में हों : प्रेम एक ऐसी अलौकिक शक्ति है, जिससे मनुष्य को अंतर लाभ होते हैं, प्रेम से मानसिक विकार दूर होते हैं, विचारों में कोमलता आती है, सद्गुणों की सृष्टि होती है, दुखों का नाश और सुखों की वृद्धि होती है और यहां तक कि मनुष्य की आयु भी बढ़ती है। प्रेम ही मनुष्य को साहसी, धीर और सहनशील बनाता है। माता अपने बच्चों के लिए अनंत कष्ट सहती है और स्वयं सब प्रकार के दुख भोगकर उसे सुख देती है। माताओं को बहुधा ऐसी अवस्था में रहना पड़ता है, जिसमें यदि प्रेम का सहारा न हो ,तो वह बहुत शीघ्र बीमार हो जाए, पर यह प्रेम उन्हें रोगी होने से बचाता है। उल्टे शुद्ध प्रेम उन्हें बलिष्ठ और सुंदर बनाता है। बिना प्रेम के अच्छे सुख सामग्री हमें तनिक भी प्रसन्न नहीं कर सकती,पर प्रेम की सहायता से हम बिना किसी सुख सामग्री के भी परम सुखी हो सकते हैं । अन्त: प्रत्येक मनुष्य को अपना स्वभाव मिलनसार और प्रेमपूर्ण बनाना चाहिए।

Answers

Answered by shaikhfarhan4728
5

Explanation:

प्रश्न:-

1️⃣ प्रेम से क्या-क्या लाभ होते है?

2️⃣ प्रेम से मनुष्य कैसा बनता है?

3️⃣ माता बच्चों के लिए क्या सहती है?

4️⃣ मनुष्य का स्वभाव कैसा होना चाहिए?

5️⃣ इस गद्यांश के लिए उचित शीर्षक क्या होना चाहिए?

▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂

Similar questions