निम्नलिखित परिच्छेद पढ़कर ऐसे चार प्रश्न तैयार कीजिए, जिनके उत्तर परिच्छेद में एक एक वाक्य में हों:
“कोई काम छोटा नहीं। कोई काम गंदा नहीं । कोई भी काम नीचा नहीं । कोई काम असंभव भी नहीं कि व्यक्ति ठान ले और ईश्वर उसकी मदद न करें। शर्त यही है कि वह काम, काम का हो । किसी भी काम के लिए 'असंभव', 'गंदा' या 'नीचा' शब्द मेरे शब्दकोश में नहीं हैं।" ऐसी वाणी बोलने वाली मदर टेरेसा को कोढ़ियों की सेवा करते देखकर एक बार एक अमेरिकी महिला ने कहा, "मैं यह कभी नहीं करती।" " मदर टेरेसा के उपरोक्त संक्षिप्त उत्तर से वह महिला शर्म से सिकुड़ गई थी। सचमुच ऐसे कार्य का मूल्य क्या धन से आँका जा सकता है या पैसे देकर किसी की लगन खरीदी जा सकती हैं ? यह काम सकता हैं, जो ईश्वरीय आदेश समझकर अपनी लगन इस ओर लगाए हो । जो गरीबों, वंचितों, जरूरतमंदों से ईश्वरीय उपासना का मार्ग देखता हो और दुखी मानवता में उसके दर्शन करता हो । ईसा, गांधी, टेरेसा जैसे परदुखकातर, निर्मल हृदयवाले लोग ही कोढ़ियों और मरणासन्न बीमारों की सेवा कर सकते हैं और 'निर्मल हृदय' जैसी संस्थाओं की स्थापना करते हैं । वहीं कर
Answers
Answered by
7
Answer:
प्रशन- 1.) मदर टेरेसा की डिक्शनरी में कौन से शब्द नहीं थे?
2.) मदर टेरेसा की गुण क्या है?
3.) मदर टेरेसा का संक्षिप्त उत्तर सुनकर अमेरिकी महिला की क्या प्रतिक्रिया थी?
4.) मदर टेरेसा किसकी मदद करती थी?
pls make me Brianlist
Answered by
1
Explanation:
1. काम कैसा होता नही है?
2.मदर टेरेसा की डिक्शनरी में कौन से शब्द नहीं थे?
3. मदर टेरेसा की गुण क्या है?
4.मदर टेरेसा किसकी मदद करती थी?
Similar questions