Hindi, asked by vedravriya504, 6 months ago



निम्नलिखित परिच्छेद पढ़कर उस पर ऐसे चार प्रश्न तैयार कीजिए जिनके उत्तर एक-एक वाक्य में हों:



ध्वनि प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। शहरों में आबादी बढ़ने के साथ-साथ निरंतर शोर भी बढ़ रहा है। वाहनों की बढ़ती संख्या व लगातार बढ़ रहे उद्योगों के कारण शोर बढ़ा रहा है। ध्वनि जब एक निश्चित मात्रा से बढ़ जाए, तो वह शोर बन जाती है। यह शोर प्राकृतिक और मनुष्य निर्मित साधनों से पैदा होता है। तेज ध्वनियों को सहन करने को हमारे श्रवण-इंद्रियों की एक क्षमता होती है। जब यह क्षमता से अधिक होती है, तो इनसे सिरदर्द और घबराहट होने लगती है। मनुष्यों द्वारा निर्मित ध्वनियाँ कारखानों, मशीनों, रेलगाड़ियों, वाहनों, हवाई जहाजों, पटाखों, ढोल-बाजों, लाउडस्पीकरों आदि से पैदा होती हैं। इनसे निकलने वाली ध्वनियाँ बहुत तेज, कर्कश और निरंतर होती हैं, जिस कारण ये हमारी सामान्य श्रवण क्षमता से अत्यधिक हो जाती हैं अत्यधिक घ्वनि- प्रदूषण से कई शारीरिक और मानसिक बीमारियाँ उत्पन्न होती हैं। इनमें बहरापन, सिरदर्द, घबराहट, उच्च रक्तचाप, हृदयाघात आदि हैं। अत: हमें ध्वनि प्रदूषण को कम करने के उपायों पर ध्यान देना चाहिए।

Answers

Answered by khalifaaimer
0

Explanation:

1 कि से शोर बढ़ रहा है । ?

2 मनुष्य निर्मित साधन क्या है। ?

3 शारीरिक और मानसिक बीमारियाँ कसे उत्पन्न होती है । ?

Similar questions