Hindi, asked by rahimeen8989, 3 months ago

निम्नलिखित परिच्छेद पढ़कर उस पर ऐसे चार प्रश्न तैयार कीजिए जिनके उत्तर एक-एक वाक्य में हों:
दीपावली का दिन था। हर तरफ त्योहार की धूम मची थी। एक छोटा बच्चा पटाखे की दूकान पर पहुँचा। सुबह
अखबार बेचकर जो पैसे उसने कमाए थे वे दूकानदार को दे दिए और बदले में एक रॉकेट माँगी। इस पर दूकानदार ने यह
कहते हुए पैसे लौटा दिए कि इतने कम पैसे में रॉकेट नहीं मिलेगा। मासूम बालक थोड़ा निराश हो गया। वह सोचने लगा
कि आज उसके सभी दोस्त पटाखे उड़ाएँगे, लेकिन वह पैसे की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पाएगा। थोड़ी देर सोचने
के बाद उस बालक ने दूकानदार से उन पैसों के बदले खराब पटाखे माँगे। दूकानदार ने पैसे लेकर सारे खराब पटाखे उसे
दे दिए। पटाखों के कूड़े से उस बालक ने एक नहीं बल्कि कई रॉकेट बनाए और उड़ाए। अपनी इच्छाशक्ति के दम पर
जीवन के संघर्षों पर विजय प्राप्त कर विज्ञान की दुनिया में कीर्तिमान स्थापित करने वाला यह बालक कोई और नहीं बल्कि
भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम थे। शायद उस दिन किसी ने नहीं सोचा होगा कि पटाखों के कूड़े से
रॉकेट बनाने वाले इस बालक को एक दिन पूरी दुनिया ‘मिसाइल मैन' के नाम से जानेगी।​

Answers

Answered by jagrutivipulsurani
1

Explanation:

1.दुकानदार ने पैसे वापस क्यों लौटा दिया ?

उत्तर .दुकानदार ने पैसे वापस लौटा दिए क्योंकि बच्चे के पास पैसे कम थे और इतने पैसों में से रॉकेट नहीं आ सकता l

2.पटाखों के कूड़े में से बालक ने क्या उड़ाया ?

uttar. पटाखे के कूड़े में से बालक ने एक नहीं बल्कि बहुत सारे रॉकेट उड़ाए l

3.वह बालक कौन था ?

उत्तर. वह बालक भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम था l

4.पूरी दुनिया 1 दिनों से बालों को कौन से नाम से जाने गी ?

उत्तर पूरी दुनिया 1 दिन उस बालक को मिसाइल मैन के नाम से जाने गीI

Similar questions