History, asked by maahira17, 9 months ago

निम्नलिखित पर एक लघु निबंध लिखिए (लगभग 250-300 शब्दों में) आपके मुताबिक कृषि समाज में सामाजिक व आर्थिक संबंधों को प्रभावित करने में जाति किस हद तक एक कारक थी?

Answers

Answered by nikitasingh79
3

कृषि समाज में सामाजिक व आर्थिक संबंधों को प्रभावित करने में जाति के प्रभाव को हम निम्नलिखित तरीके से समझ सकते हैं :  

सामाजिक संबंधों पर जाति का प्रभाव :  

  • उच्च जाति और निम्न जाति जैसे भेदभावों के कारण खेतिहर किसान कई तरह के समूह में बंटे थे।

  • खेती योग्य जमीन होने के बावजूद कुछ निम्न जातियों को निम्न स्तर वाले कार्य ही दिए जाते थे।

  • जाति का प्रभाव मुस्लिम समुदाय पर भी था । इनमें 'हलालखोरान'  नामक जाति को नीच समझा जाता था तथा उन्हें गांव  से बाहर रहने को विवश किया जाता था।  

  • निचली जातियों को उच्च वर्णों की जातियों की अपेक्षा समुचित न्याय नहीं मिल पाता था, जिसके कारण इस जाति के लोग हमेशा से विद्रोहात्मक भावना लिए रहते थे।

  • वैवाहिक संबंध अपनी जाति के साथ करने होते थे, अन्यथा इसके लिए न्यायिक दंड दिया जाता था ; जैसे समुदाय से बहिष्कृत कर देना आदि।

  • जातियों के एक समूह में रहने के कारण इनकी अपनी एक जातिगत पंचायत बन गई, जिसका निर्णय राज्य भी मानता था , केवल फौजदारी न्याय में इसके द्वारा दिए फैसले को राज्य अस्वीकार करता था।  

आर्थिक संबंधों पर जाति का प्रभाव :  

  • निम्न जातियों को कृषि कार्यों में नहीं लगाया जाता था । यदि वे कृषि कार्य करते भी थे तो केवल मजदूर बनकर। इससे इनकी आर्थिक स्थिति कमजोर रहती थी।

  • कृषि उत्पादन में लाभ तथा फसलों के व्यवसायीकरण के कारण विभिन्न जातियां कृषि क्षेत्र में आने लगी। उदाहरण के लिए 'सदगोय' व 'कैवर्त' जाति। पशुपालन तथा बागवानी में बढ़ते लाभ की वजह से विभिन्न जातियां समाजिक सीढ़ी से ऊपर उठीं। पूर्वी क्षेत्र में पशुपालक और मछुआरे किसानों के जैसी सामाजिक स्थिति पाने लगे । बढ़ते लाभ के कारण नई-नई जमींदारियां बढ़ने लगी और समाज में एक नए बर्जुआ वर्ग का जन्म हुआ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (किसान, ज़मींदार और राज्य) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15413395#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

उत्तर दीजिए (लगभग 100 से 150 शब्दों में) उन सूबतों की जाँच कीजिए जो ये सुझाते हैं कि मुगुल राजकोषीय व्यवस्था के लिए भू-राजस्व बहुत महत्त्वपूर्ण था।

https://brainly.in/question/15413987#

उत्तर दीजिए (लगभग 100 से 150 शब्दों में) विचाराधीन काल में मौद्रिक कारोवार की अहमियत की विवेचना उदाहरण देकर कीजिए।  

https://brainly.in/question/15413830#

Answered by Anonymous
0

Answer:

अप्रत्यक्ष रूप से कृषि से संबंधित थी।

  • ग्राम कृषक समाज की मौलिक इकाई था।

  • किसान ग्रामों में रहकर कृषि कार्य करते थे।

Similar questions