History, asked by maahira17, 11 months ago

निम्नलिखित पर एक लघु निबंध लिखिए (लगभग 250-300 शब्दों में) पंचायत और गाँव का मुखिया किस तरह से ग्रामीण समाज का नियमन करते थे? विवेचना कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
3

पंचायत और गाँव का मुखिया निम्न तरह से ग्रामीण समाज का नियमन करते थे -  

  • प्रत्येक गांव की अपने पंचायत होती थी जिसमें जमीनों के पुश्तैनी अधिकार वाले बुजुर्ग वर्ग ही शामिल होते थे।

  • पंचायत मुख्य रूप से गांव के समुदायों पर नियंत्रण रखती थी ताकि कोई भी जाति के नियमों का उल्लंघन ना करें।

  • पूर्वी भारत के सभी वैवाहिक कार्य मंडल की उपस्थिति में होते थे।

  • जाति की अवहेलना रोकने के लिए इन पंचायतों के पास न्यायिक अधिकार भी थे, ऐसा करने वालों को पंचायत जुर्माना और समुदाय से बहिष्कृत कर देती थी।

  • पंचायत प्राकृतिक आपदा में सहायता करती थी तथा छोटी-बड़ी नगरों की खुदाई भी कराती थी । ग्राम पंचायत के अतिरिक्त जाति पंचायत भी होती थी जो जातिगत  रिवाजों की अवहेलना करने से रोकती थी तथा छोटे-बड़े दीवानी फैसले भी सुनाती थी।

  • राज्य के कर्मचारियों तथा गांव के किसानों के बीच मध्यस्थ का काम यह पंचायते ही करती थी। इससे राज्य के कर्मचारियों के द्वारा राजस्व वसूली में आसानी होती थी तथा किसानों पर भी राजस्व का दबाव सीमित रहता था।

  • क्योंकि पंचायत राज्य तथा जमींदार वर्ग से जुड़ी हुई थी, इसलिए इसका निर्णय गांव के लोगों को मानना पड़ता था। गांव की फसलों के लिए बाजार व्यवस्था का कार्य भी पंचायत ही करती थी।

  • धार्मिक आयोजन, बड़े पैमाने पर अनुष्ठान आदि का कार्य पंचायतों द्वारा ही कराया जाता था।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (किसान, ज़मींदार और राज्य) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15413395#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

निम्नलिखित पर एक लघु निबंध लिखिए (लगभग 250-300 शब्दों में) सोलहवीं और सत्रहवीं सदी में जंगल वासियों की जिदंगी किस तरह बदल गई?  

https://brainly.in/question/15415371#

निम्नलिखित पर एक लघु निबंध लिखिए (लगभग 250-300 शब्दों में) मुगल भारत में ज़मींदारों की भूमिका की जाँच कीजिए।  

https://brainly.in/question/15415534#

Answered by sk181231
1

Answer:

\huge\underbrace\mathfrak\orange{AnSWer}

A quadratic polynomial can be written using the sum and product of its zeroes is:

x2 – (α + β)x + αβ

Where α and β are the roots of the polynomial.

Here, α = 0 and β = √5

So, the polynomial will be:

x2 – (0 + √5)x + 0(√5)

⇒ x2 – √5x

Similar questions