निम्नलिखित पर एक लघु निबंध लिखिए (लगभग 250 से 300 शब्दों में) अठारहवीं सदी में शहरी केंद्रों का रूपांतरण किस तरह हुआ?
Answers
Answered by
0
Answer:
)???+-;????????!????????
Answered by
1
अठारहवीं सदी में शहरी केंद्रों का रूपांतरण निम्नलिखित तरह हुआ -
- 18 वीं शताब्दी में राजनीतिक एवं व्यापारी गठन का सबसे अधिक प्रभाव शहरों पर ही पड़ा। मुगलकालीन शहर जैसे - दिल्ली, आगरा में अपना प्रभुत्व खो दिया , जबकि दूसरे नए केंद्र के रूप में लखनऊ, हैदराबाद सेरिंगपट्टम, पूना, नागपुर , बड़ौदा आदि शहरों का विकास हुआ।
- व्यापारी, प्रशासन ,शिल्पकार तथा अन्य महत्वपूर्ण लोग जो अब तक कस्बों में रहते थे, वे भी इन स्थापित शहरों की ओर काम एवं संरक्षण की भावना से अग्रसर हुए।
- व्यापारिक गतिविधियों के परिवर्तन ने भी शहरी केंद्रों के रूपांतरण को प्रभावित किया। यूरोपीय कंपनियों ने 1510 ईसवी में पणजी (पुर्तगाल), 1635 ई. में मछलीपट्टनम (डच), 1639 ई. में मद्रास (अंग्रेज) तथा 1673 ई. में पांडिचेरी (फ्रांसीसी) में अपने व्यापारिक केंद्र स्थापित किए, जहां कालांतर में आसपास के क्षेत्रों में नगरों का विकास हुआ।
- 18वीं शताब्दी के मध्य से परिवर्तन का एक नया चलन आरंभ हुआ, जिससे व्यापारिक केंद्रों के निकट ही नगर विकसित होने लगे। व्यापारिक गतिविधियों के अन्य स्थानों पर केंद्रित हो जाने से पहले से विकसित सूरत , मछलीपट्टनम तथा ढाका आदि शहरों का पतन शुरू हो गया।
- प्लासी के युद्ध के बाद अंग्रेजों का नियंत्रण मजबूत होने के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी का व्यापार बढ़ा, जिससे मद्रास ,कोलकाता तथा मुंबई जैसे नए औपनिवेशिक शहरों का तेजी से विकास हुआ, साथ ही इन शहरों में नए विभागों तथा संस्थानों के विकास से रोजगार के अवसर बढ़े , इसके फलस्वरूप 1800 ई. तक ये शहर जनसंख्या की दृष्टि से भारत के बड़े शहर के रूप में विकसित हुए।
इस प्रकार से स्पष्ट है कि 18वीं सदी में अनेक स्थानों पर आर्थिक गतिविधियां बढ़ी तो कुछ स्थानों पर राजनीतिक अनिश्चितता ने आर्थिक पतन को बढ़ावा दिया , जिससे विभिन्न शहरी केंद्रों का रूपांतरण हुआ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (औपनिवेशिक शहर ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15465723#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
उत्तर दीजिए ( लगभग 100 से 150 शब्दों में) प्रमुख भारतीय व्यापारियों ने औपनिवेशिक शहरों में खुद को किस तरह स्थापित किया?
https://brainly.in/question/15466242#
उत्तर दीजिए ( लगभग 100 से 150 शब्दों में) औपनिवेशिक मद्रास में शहरी और ग्रामीण तत्व किस हद तक घुल-मिल गए थे?
https://brainly.in/question/15466293#
Similar questions
Math,
5 months ago
Math,
5 months ago
Geography,
5 months ago
Social Sciences,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago