Hindi, asked by deepagupta346, 7 months ago

निम्नलिखित पर लेख लिखना है जो केवल एक पेज का हो
विषय :- *1.वक्त सबसे बड़ा गुरु*​

Answers

Answered by dipanshu2870
0

Answer:

हमारे माता पिता और शिक्षक हमारे प्रथम गुरु होते हैं

हमारे जीवन की सफलता हेतु अथक परिश्रम करते हैं

उन्हीं के आशीर्वाद से हम सफल जीवन प्राप्त करते हैं

और इसीलिये हम ताउम्र उनके ऋणी रहते हैं

एक नवजात शिशु की भूख ही उसे दूध पीना सिखलाती है

आवश्यकता की चाह से ही सीखने की प्रेरणा मिल पाती है

आवश्यकता मात्र जरुरत नहीं ज़िंदगी की गुरु कहलाती है

कुछ पाने की चाह से ही सीखने की प्रेरणा मिलती है

जितना बड़ा ख़्वाब महत्वाकांक्षा पूर्ण करने का होता है

उतना ही बड़ा जज़्बा जीत प्राप्त करने का होता है

इसीलिये कुछ लोग आम से खास बन जाते हैं

और महत्वाकांक्षा को ही प्रेरणा स्त्रोत बना लेते हैं

वैज्ञानिक नित्य नए आविष्कार में व्यस्त रहते हैं

अपने इस जुनून में दिन रात प्रयत्नशील रहते हैं

आविष्कार ही उनके जीवन का लक्ष्य मात्र होता है

यह लक्ष्य ही उन्हें मंज़िल पाने के लिये प्रेरित करता है

सबसे बड़ा गुरु हर प्राणी का वक़्त ही होता है

जो हर एक पल अवश्य ही कुछ सिखलाता है

जिसने वक़्त के साथ चलना सीख लिया

समझो उसने जीवन जीना सीख लिया l

Similar questions