Math, asked by maahira17, 1 year ago

निम्नलिखित परिमेय संख्याओं को उनके सरलतम रूप में लिखिए : (i)\frac{-8}{6} (ii)\frac{25}{45} (iii) \frac{-44}{72}(iv)\frac{-8}{10}

Answers

Answered by nikitasingh79
5

Step-by-step explanation:

(i) दिया है : - 8/6  

8 और 6 का म.स. 2 है । अंश और हर को 2 से भाग देने पर,

(- 8 ÷ 2) /(6 ÷ 2) = - 4/3  

अतः, -8/6 परिमेय संख्या का सरलतम रूप - 4/3 है।

 

(ii) दिया है : 25/45

25 और 45 का म.स. 5 है । अंश और हर को 5 से भाग देने पर,

(25 ÷ 5) / (45 ÷ 5) = 5/9

अतः, 25/45 परिमेय संख्या का सरलतम रूप 5/9 है।

 

(iii) दिया है : - 44/72

45 और 72 का म.स. 4 है । अंश और हर को 4 से भाग देने पर,

(- 44 ÷ 4) / (72 ÷ 4) = - 11/8

अतः, - 44/72 परिमेय संख्या का सरलतम रूप - 11/8  है।

 

(iv) दिया है : - 8/10  

8 और 10 का म.स. 2 है । अंश और हर को 2 से भाग देने पर,

(- 8 ÷ 2)/(10 ÷ 2) = - 4/5

अतः, - 8/10 परिमेय संख्या का सरलतम रूप - 4/5  है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (परिमेय संख्याएँ ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/13567593#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्नलिखित में से कौन-से युग्म एक ही परिमेय संख्या को निरूपित करते हैं? (i)\frac{-7}{21} और \frac{3}{9}[/tex] (ii)\frac{-16}{20} और \frac{20}{-25}(iii)\frac{-2}{-3} और \frac{2}{3}(iv)\frac{-3}{5} और \frac{-12}{20}(v)\frac{8}{-5} और \frac{-24}{15}(vi)\frac{1}{3} और \frac{-1}{9}(vii)\frac{-5}{-9} और \frac{5}{-9}

https://brainly.in/question/13572954#

 

एक संख्या रेखा खींचिए और उस पर निम्नलिखित परिमेय संख्याओं को निरूपित कीजिए : (i)\frac{3}{4} (ii)\frac{-5}{8} (iii)\frac{-7}{4} (iv)\frac{7}{8}

https://brainly.in/question/13572826#

Answered by chiku2498
1

Answer:

hey mate here is your answer

Step-by-step explanation:

-8/6= -4/3

25/45=5/9

-44/72=3/8

-8/10=-4/5

HOPE IT WILL HELP U .❤

Similar questions