निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखें- (क) ज्युसेपे मेसिनी (ख) काउंट कैमिलो दे कावूर (ग) यूनानी स्वतंत्रता युद्ध (घ) फ्रैंकफर्ट संसद (ङ) राष्ट्रवादी संघर्षों में महिलाओं की भूमिका (क) ज्यूसेपे मेत्सिनी- वह इटली का एक युवा क्रांतिकारी था।
Answers
Answer:
ज्युसेपे मेत्सिनी (22 जून 1807 – 10 मार्च 1872) इटली के राजनेता, पत्रकार तथा एकीकरण का कार्यकर्ता थे। इनको 'इटली का स्पन्दित हृदय (धड़कता दिल)' कहा जाता था। इन्होंने 1833 बर्न में यंग यूरोप की स्थापना की। यह राजतंत्र के घोर विरोधी थे। उनके प्रयत्नों से इटली स्वतंत्र तथा एकीकृत हुआ। विनायक दामोदर सावरकर मेत्सिनी को अपना आदर्श नायक मानते थे। लाला लाजपत राय मेत्सिनी को अपना राजनीतिक गुरू मानते थे। बाद मे लाला लाजपत राय ने मेत्सिनी की प्रसिद्ध रचना 'द ड्यूटी ऑफ मैन' का उर्दू मे अनुवाद किया ।
please refer to the attachment .answer to last part is written.
Answer:
Explanation:
(क) ज्युसेपे मेत्सिनी
इटली अनेक वंशानुगत राज्यों तथा बहुराष्ट्रीय हैब्सबर्ग साम्राज्य में विखंडित था । 1830 के दशक में ज्युसेपे मेत्सिनी ने एकीकृत इतालवी गणराज्य के लिए अपने राजनीतिक विचार प्रस्तुत किए। उसका विश्वास था कि युवा पीढ़ी को महत्व प्रदान करके ही हम राष्ट्र की संकल्पना को पूर्ण कर सकते हैं । उससे गणतंत्रात्मक राज्यव्यवस्था के अंतर्गत इटली के एकीकरण के लिए ‘यंग इटली’ नामक एक संगठन बनाया । उसने अपने समर्थकों को अपने अधिकारों के प्रति सजग करने के लिए कार्यशालाओं का भी आयोजन किया । अतीत के गौरव तथा वाणिज्यिक विस्तार की स्मृति द्वारा रूमानी राष्ट्रवाद को उभारने का प्रयास भी ज्युसेपे मेत्सिनी ने किया।
(ख) काउंट कैमिलो दे कावूर
कावुर सार्डीनिया- पीडमांट के शासक विक्टर इमैनुएल द्वितीय का मंत्री प्रमुख था। उसने इटली के प्रदेशों को एकीकृत करने वाले आंदोलन का नेतृत्व किया। उसका न तो जनतंत्र में विश्वास था न ही वह एक क्रांतिकारी था। वह इतालवी भाषा से अच्छी फ्रेंच बोलता था। फ्रांस के साथ सार्डीनिया- पीडमांट कि एक कूटनीतिक संधि के पीछे कावुर का हाथ था । इसी संधि के परिणाम स्वरूप 1859 ईसवी में सार्डीनिया- पीडमांट ऑस्ट्रेलियाई सेना को हराने में सफल रहा था।
(ग) यूनानी स्वतंत्रता युद्ध
यूनानी स्वतंत्रता युद्ध 1821 ई० में आराम हुआ। पंद्रहवीं सदी में यूनान ऑटोमन साम्राज्य का एक भाग था। अनेक राष्ट्रवादी यूनानी निर्वासन का जीवन व्यतीत कर रहे थे। इन निर्वासित यूनानियों को यूरोप के बुद्धिजीवियों का समर्थन प्राप्त था। ये लोग यूनान की प्राचीन संस्कृति के प्रति सहानुभूति रखते थे । इसी समय यूनानी कवियों तथा कलाकारों ने यूनान को यूरोपीय सभ्यता का पालना बताकर देश की प्रशंसा की। उन्होंने मुस्लिम साम्राज्य के विरुद्ध अपने संघर्ष में जनमत भी तैयार किया। अंग्रेज कवि लॉर्ड बाॅयरन तो धन इकट्ठा करके युद्ध तक लड़ने गए। वहां 1824 में बुखार के कारण उनकी मृत्यु हो गई। अंततः 1832 में कुस्तुनतुनिया की संधि के अनुसार यूनान को एक स्वतंत्र राष्ट्र का दर्जा प्रदान किया गया।
यूनान के स्वतंत्रता संग्राम का राष्ट्रवाद के इतिहास विशेष महत्व है । इसने यूरोप के शिक्षित अभिजात वर्ग में राष्ट्रवादी भावनाओं का संचार किया।
(घ) फ्रैंकफर्ट संसद :
फ्रैंकफर्ट संसद का संबंध जर्मन राष्ट्र के निर्माण से है। 18 मई 1848 को विभिन्न जर्मन प्रदेशों के 831 निर्वाचित सदस्यों ने एक जुलूस के रूप में फ्रैंकफर्ट संसद में अपना स्थान ग्रहण किया। यह संसद सेंट पॉल चर्च में हुई थी । इस संसद ने जर्मन राष्ट्र के लिए एक संविधान की रूपरेखा बनाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद प्रशा के राजा फ्रेडरिख विल्हेम चतुर्थ को सौंपने की पेशकश की गई । उसे संसद के अधीन रहना था परंतु उसने यह पेशकश ठुकरा दी। उसने उन राज्यों का साथ दिया जो निर्वाचित सभा के विरोधी थे। जहां जहां कुलीन वर्ग और सेना का विरोध बढ़ा, वहां संसद का सामाजिक आधार कम होता गया । इसके अतिरिक्त संसद में मध्य वर्गों का प्रभाव अधिक था । इन वर्गों ने मजदूरों और कारीगरों की मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया तथा वह उनका समर्थन खो बैठे। अंत में सैनिकों को बुलाया और संसद को भंग कर दिया गया।
(ङ) राष्ट्रवादी संघर्षों में महिलाओं की भूमिका :
राष्ट्रवादी संघर्षों में महिलाओं की अपनी विशेष भूमिका रही उन्होंने अपने राजनीतिक अधिकारों की प्राप्ति के लिए संघर्ष किया । इस उद्देश्य से उन्होंने अपने राजनीतिक संगठन बनाए और समाचार पत्र निकाले । उन्होंने राजनीतिक बैठकों तथा प्रदर्शनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बावजूद उन्हें मत देने के अधिकार से वंचित रखा गया था। सेंट पॉल चर्च में आयोजित फ्रैंकफर्ट संसद में उन्हें केवल एक छूट दी गईं । वह यह थे कि उन्हें दर्शक दीर्घा में प्रेक्षकों के रूप में खड़ा होने दिया गया।
आशा है कि है उत्तर आपकी मदद करेगा।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न
फ्रांसीसी लोगों के बीच सामूहिक पहचान का भाव पैदा करने के लिए फ्रांसीसी क्रांतिकारियों ने क्या कदम उठाए?
brainly.in/question/9631236
मारीआन और जर्मेनिया कौन थे? जिस तरह उन्हें चित्रित किया गया उसका क्या महत्त्व था?
brainly.in/question/9631860