निम्नलिखित पदों के समासविग्रह करें-
तमिल-मलयालम, रामसीय, विद्यानुराग, शिरोरेखा, हस्तलिपि, दोहाकोश, पहले-पहल
Answers
निम्नलिखित पदों के समासविग्रह करें...
तमिल-मलयालम ⦂ तमिल और मलयायम
समास भेद ⦂ द्वंद्व समास
रामसीय ⦂ राम और सीय
समास भेद ⦂ द्वंद्व समास
विद्यानुराग ⦂ विद्या का अनुराग
समास भेद ⦂ तत्पुरुष समास
शिरोरेखा ⦂ शिरो की रेखा
समास भेद ⦂ तत्पुरुष समास
हस्तलिपि ⦂ हस्त की लिपि
समास भेद ⦂ तत्पुरुष समास
दोहाकोश ⦂ दोहे का कोश
समास भेद ⦂ तत्पुरुष समास
पहले-पहल ⦂ सबसे पहले
समास भेद ⦂ अव्ययीभाव समास
⏩ जब दो या दो से अधिक पदों को जोड़कर एक नया शब्द बनाया जाता है, तो उस नये शब्द को ‘समास’ कहते हैं। इस नये शब्द का अर्थ मूल शब्दों के अर्थ से भिन्न सकता है, या मूल शब्दों के अर्थ को नया विस्तार मिलता है। समासीकरण द्वारा बनाये गये शब्द को उसके मूल शब्दों में पृथक कर देना ‘समास विग्रह’ कहलाता है।
समास के छः भेद होते हैं...
• अव्ययीभाव समास
• तत्पुरुष समास
• कर्मधारण्य समास
• द्विगु समास
• द्वंद्व समास
• बहुव्रीहि समास
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
कृष्णा अर्जुन में कौन सा समास है
https://brainly.in/question/30622825
द्वंद्व समास के बीस उदाहरण दीजिये।
https://brainly.in/question/10432137
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○