Hindi, asked by Parthdhwaj, 10 months ago

निम्नलिखित पदों में प्रयुक्त अलंकारों के नाम लिखिए।
1. यों वीरवर अभिमन्यु तब शोभित हुआ उस काल में।
9. सिंधु-सा विस्तृत और अथाह, एक निर्वासित का उत्साह ।
सदर सुमन ज्यों पड़ गया हो, केटकों के जाल में॥
10. भग्न मग्न रत्नाकर में वह राह ।
2.एक चिनगारी कहीं से इंढ लाओ दोस्तो।
1. बाल्य की केलियों का प्रांगण।
इस दिये में तेल से भोगी हुई बाती तो है।
12. तब तो बहता समय शिला-सा जम जाएगा।
३. उजाड़ से लगा चुका, उम्मीद मैं बहार की।
13. जुड़ गई जैसे दिशाएँ।
निदाप से उम्मीद की, बसंत के बयार की।
14. तों पर वारौं उरबसी सुनि राधिके सुजान।
4. कभी अचानक भूतों का-सा, प्रकटा विकट महा आकार।
तू मोहन के उरबसी, वै उरबसी समान॥
कड़क-कड़क, जब हँसते हम सब, थर्रा उठता है संसार ॥ 15. नील जल में या किसी की
मोर
5. सारेग ने सारंग गड्यौ, सारंग पहुँचो आय।
गोर झिलमिल देह जैसे हिल रही हो।
6. मंजुल बंजुल कुंजन के घन पुंज सखी ससुरारि तिहारी। 16. पत्रा ही तिथि पाइयत, वा घर के चहुँ पास।
7. अनुराग भरे 'हरि' बागनि में सखि रागत राग अचूकनि सौं। नित प्रति पूनौ ही रहै, आनन ओप उजास॥
६. गुनी-गुनी सबकै कहैं, निगुनी गुनी न होतु।
17. बरषत बारिद बूंद गहि, चाहत चढ्न अकास।
सुनयो कहूँ तरु अरक ते, अरक समानु उदोतु॥ 18. आए महंत वसंत।​

Answers

Answered by dadwal2170
2

Answer:9 ,12,4उपमा अलंकार है

1 उत्प्रेक्षा अलंकार है

Similar questions