निम्नलिखित पदों में प्रयुक्त अलंकारों के नाम लिखिए।
1. यों वीरवर अभिमन्यु तब शोभित हुआ उस काल में।
सुंदर सुमन ज्यों पड़ गया हो, कंटकों के जाल में ।
2. एक चिनगारी कहीं से ढूँढ़ लाओ दोस्तो।
इस दिये में तेल से भीगी हुई बाती तो है।
3. उजाड़ से लगा चुका, उम्मीद मैं बहार की।
निदाघ से उम्मीद की, बसंत के बयार की।
4. कभी अचानक भूतों का-सा, प्रकटा विकट महा आकार।
कड़क-कड़क, जब हँसते हम सब, थर्रा उठता है संसार॥
5. सारंग ने सारंग गयौ, सारंग पहुँचो आय।
6. मंजुल बंजुल कुंजन के घन पुंज सखी ससुरारि तिहारी।
7. अनुराग भरे हरि' बागनि में सखि रागत राग अचूकनि सौं।
8. गुनी-गुनी सबकै कहैं, निगुनी गुनी न होतु।
सुनयौ कहूँ तरु अरक तैं, अरक समानु उदोतु ॥
9. सिंधु-सा विस्तृत और अथाह, एक निर्वासित का उत्साह ।
10. भग्न मग्न रत्नाकर में वह राह।
11. बाल्य की केलियों का प्रांगण।
12. तब तो बहता समय शिला-सा जम जाएगा।
13. जुड़ गई जैसे दिशाएँ।
14. तौं पर वारौं उरबसी सुनि राधिके सुजान।
तू मोहन के उरबसी, ह्वै उरबसी समान ॥
15. नील जल में या किसी की
गोर झिलमिल देह जैसे हिल रही हो।
16. पत्रा ही तिथि पाइयत, वा घर के चहुँ पास।
नित प्रति पूनौ ही रहै, आनन ओप उजास॥
17. बरषत बारिद बूंद गहि, चाहत चढ़न अकास।
18. आए महंत वसंत।
Answers
Answered by
8
hope it's helpful to you ✌️✌️✌️✌️✌️
please mark me as brainlist and mark thanks.
Attachments:
Answered by
11
Answer:
1.उत्प्रेक्षा
2.मानवीकरण
3.यमक
4.उपमा
5.यमक
6.अनुप्रास
7.रूपक
8.यमक
9.उपमा
10.अनुप्रास
11.रूपक
12.उपमा
13.उपमा
14.यमक
15.मानवीकरण
16.अतिश्योक्ति
17.अनुप्रास
18.रूपक
Similar questions