Hindi, asked by rajeswarichandra1975, 11 months ago

निम्नलिखित पठित गदाधा को पढ़कर सही उत्तर निखिए ।
काका कालेलकर ने नदियों को लोक माता कहा है किन्तु माता बनने से पहले यदि हम उन्हें बेटियों के रूप में देख लें तो क्या हर्ज है ? एक दिन मेरी ऐसी भावना हुई थी की - तिब्बत की बात है । मन उचट गया था , तबीयत ढीली थी । सतलज के किनारे बैठ गया । दोपहर का समय था । पैर लटका लिया पानी में । थोड़ी ही देर में उस प्रगतिशील जल ने असर डाला । तन और मन ताजा हो गया ।
(i) पाठ और लेखक का नाम लिखिए। (ii) काका कालेलकर ने नदियों को क्या कहा है।
(iii) लेखक की तबीयत कैसी थी ?
(iv) लेखक किस नदी के किनारे बैठ गया ?
(v) नदी के पानी ने लेखक पर क्या असर डाला ?
Class 7​

Answers

Answered by hemanshchoudhary6
1

Explanation:

Q1 काका कालेलकर

Q2 कालेलकर ने नदियों को लोक माता कहा है /

Q3 मन उचट गया था , तबीयत ढीली थी

Q4 सतलज के किनारे

Q5 थोड़ी ही देर में उस प्रगतिशील जल ने असर डाला । तन और मन ताजा हो गया ।

PLEASE mark me BRAINLIST

Similar questions