निम्नलिखित पठित गद्यांश पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर चुनिए ।
दिव्या अनिल की छोटी बहन है। यों तो वह शुरू से ही कमज़ोर है, लेकिन इधर कुछ दिनों से उसे हर समय थकान महसूस होती रहती है। मन किसी काम में नहीं लगता, भूख भी पहले से कम हो गई है। अस्पताल में उसे डॉक्टर ने देखा तो कहा, "लगता है, दिव्या के शरीर में रक्त की कमी हो गई है। जाँच कराकर देखते हैं।" यह कहकर उन्होंने दिव्या को रक्त की जाँच के लिए पास के एक कमरे में भेज दिया। वहाँ अनिल को अपनी ही जान - पहचान की डॉक्टर दीदी दिखाई दीं।
डॉक्टर दीदी ने कहा, “कहो अनिल, कैसे आना हुआ ? "
अनिल ने बताया कि डॉक्टर ने दिव्या को खून की जाँच के लिए आपके पास भेजा है।
इतना सुनते ही डॉक्टर दीदी ने दिव्या की उँगली से रक्त की कुछ बूँदें एक छोटी सी शीशी में डाल दीं और स्लाइड पर लगा दीं। फिर अनिल से बोलीं,“ अनिल, तुम कल अस्पताल से रिपोर्ट ले जाना।'
'रक्त और हमारा शरीर' पाठ के लेखक इनमें से कौन हैं ?
(1 Point)
शिव प्रसाद सिंह
भगवती प्रसाद वाजपेयी
यतीश अग्रवाल
30
अनिल की छोटी बहन कौन है ?
(1 Point)
शिल्पा
गीता
दिव्या
31
दिव्या अनिल के साथ अस्पताल क्यों गई?
(1 Point)
थकान महसूस होने से
भूख कम लगने से
उपर्युक्त सभी
32
डॉक्टर ने इलाज से पहले क्या कराना चाहा ?
(1 Point)
वजन लेना
खून की जाँच कराना
एक्स-रे कराना
33
डॉक्टर ने रिपोर्ट के लिए उसे कब बुलाया?
(1 Point)
अगले दिन
पाँच दिन बाद
एक सप्ताह बाद
Answers
Answered by
0
Answer:
1) यतीश अग्रवाल
2) दिव्या
3) उपर्युक्त सभी
4) खून की जांच कराना
5) अगले दिन
Answered by
0
Answer:
ghh to everyone in your life and your family a very good morning all friends have
Similar questions