Hindi, asked by adhyankrishu, 7 months ago

निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों का उत्तर लिखिए :-
"प्रभु तुम करुणा के सागर हो,
हम पर इतनी करुणा कर दो
तजें स्वार्थ, उपकार करें हम
सबको मन में प्यार करें हम,
दुख अपनाकर सुख देने का,
जीवन भर व्यापार करें हम,
सब में रूप तुम्हारा देखें,
हे प्रभु हमको ऐसा वर दो,
हम पर इतनी करुणा कर दो।
प्रश्नों का उत्तर लिखिए-
1. काव्यांश में प्रभु को क्या कहा गया है ?
2. कवि किसे त्यागे और क्या करने की बात कर रहा है ?
3. कवि जीवन भर कैसा व्यापार करने की इच्छा व्यक्त कर रहा है?
4.कविता में प्रभु से कौन-सा वर मांगा गया है?
निम्नलिखित शब्दों के एक समानार्थी शब्द लिखें-
1. व्यापार 2.सागर​

Answers

Answered by n4485ridhisha
2

Answer:

"प्रभु तुम करुणा के सागर हो,

हम पर इतनी करुणा कर दो

तजें स्वार्थ, उपकार करें हम

सबको मन में प्यार करें हम,

दुख अपनाकर सुख देने का,

जीवन भर व्यापार करें हम,

सब में रूप तुम्हारा देखें,

हे प्रभु हमको ऐसा वर दो,

हम पर इतनी करुणा कर दो।

प्रश्नों का उत्तर लिखिए-

1. काव्यांश में प्रभु को क्या कहा गया है ?

ans= काव्यांश में प्रभु को करुणा के सागर कहा गया है |

2. कवि किसे त्यागे और क्या करने की बात कर रहा है ?

3. कवि जीवन भर कैसा व्यापार करने की इच्छा व्यक्त कर रहा है?

ans= कवि जीवन भर सुख व्यापार करने की इच्छा व्यक्त कर रहा

4.कविता में प्रभु से कौन-सा वर मांगा गया है?

ans=कविता में प्रभु से  सब में रूप तुम्हारा देखें

निम्नलिखित शब्दों के एक समानार्थी शब्द लिखें-

1. व्यापार 2.सागर​

Similar questions