निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर छाँटिए
रेशमी जैसी हँसती खिलती, नभ से आई एक किरण
फूल-फूल को मीठी ,मीठी खुशियाँ लाई एक किरण
पड़ी ओस की कुछ बूंदे, झिलमिल-झिलमिल पत्तों पर
उनमें जाकर दिया जलाकर,ज्यों मुस्काई एक किरण
लाल-लाल थाली-सा सूरज,उठकर आया पूरब में
फिर सोने के तारों जैसी,नभ में छाई एक किरण ।
1)कवि ने किरण के लिए किन-किन विशेषणों का प्रयोग किया है ?
उपर्युक्त सभी
b.
सोने के तारों जैसी
c.
रेशम जैसी
d.
हँसती-खिलती
2)किरण फूलों के लिए कैसी खुशियाँ लेकर आई ?
मीठी-मीठी खुशियाँ
b.
सुगंधित
c.
इनमें से कोई नहीं
d.
खट्टी
3)‘फूल’ शब्द का पर्यायवाची शब्द होगा –
मृदुल,कोमल
b.
पुष्प,सुमन
c.
इनमें से कोई नहीं
d.
पवन,हवा
4)पद्यांश के लिए उपयुक्त शीर्षक लिखिए ।
पक्षी
b.
लहरें
c.
एक किरण
d.
तारा
5)ओस की बूँदों ने पत्तों पर क्या किया ?
इनमें से कोई नहीं
b.
उन पर एक दिया जला दिया
c.
उन्हें चमका दिया
d.
उन्हें सुला दिया
Answers
Answered by
0
Answer:
1 st answer option. a
2 nd answer is option a
3 rd answer is b
4 th answere is a
Similar questions
English,
3 days ago
Computer Science,
3 days ago
Math,
8 months ago
Biology,
8 months ago
Physics,
8 months ago