Hindi, asked by Stewpit, 1 month ago

निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए
हम दीवानों की क्या हस्ती, हैं आज यहाँ, कल वहाँ चले, मस्ती का आलम साथ चला, हम धूल उड़ाते जहाँ चले। आए बनकर उल्लास अभी, आँसू बनकर बह चले अभी, सब कहते ही रह गए, अरे, तुम कैसे आए, कहाँ चले?
2- दीवाने शब्द किसके लिए प्रयोग किया गया है? वे एक जगह पर टिककर क्यों नहीं रहते?
3- दीवानों के बारे में लोग क्या-क्या कहते हैं?
4- दीवाने वहाँ से इतनी जल्दी क्यों जा रहे हैं?
please tell the answer to these I will mark you brainliest if you tell the correct answer​

Answers

Answered by 976947
1

Answer:

एक पंक्ति में कवि ने यह कहकर अपने अस्तित्व को नकारा है कि “हम दीवानों की क्या हस्ती, हैं आज यहाँ, कल वहाँ चले।” दूसरी पंक्ति में उसने यह कहकर अपने अस्तित्व को महत्व दिया है कि “मस्ती का आलम साथ चला, हम धूल उड़ाते जहाँ चले।” यह फाकामस्ती का उदाहरण है। अभाव में भी खुश रहना फाकामस्ती कही जाती है।

Explanation:

plz mark brainliest

Similar questions