Hindi, asked by shivrambihar, 20 days ago

निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
खिल गया जब पूर्ण तू
मंजुल सुकोमल पुष्पवर, बन
लुब्ध मधु के हेतु मँडराने
लगे आने भ्रमर !
स्निग्ध किरणें चंद्र की-
तुझको हँसाती थी सदा,
रात तुझ पर वारती थी
मोतियों की संपदा।
कुल
1. कली ने खिलकर क्या रूप ले लिया ?
2. फूल पर कौन, क्यों मँडराने लगे?
3. रात्रि के समय क्या हुआ?
4. मोतियों की संपदा किसे और क्यों कहा गया है ?​

Answers

Answered by purvawagh26
2

Answer:

1. कली ने खिलकर पुष्प का रूप ले लिया |

2. फूल पर लुब्ध मधु के हेतु भ्रमर मँडराने लगे |

3. रात्रि के समय चंद्र की स्निग्ध किरणें आ रही थी |

4. चंद्र को हँसाती थी सदा इसलिये मोतियों की संपदा चंद्र को काहा गया है |

Similar questions