निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
खिल गया जब पूर्ण तू
मंजुल सुकोमल पुष्पवर, बन
लुब्ध मधु के हेतु मँडराने
लगे आने भ्रमर !
स्निग्ध किरणें चंद्र की-
तुझको हँसाती थी सदा,
रात तुझ पर वारती थी
मोतियों की संपदा।
कुल
1. कली ने खिलकर क्या रूप ले लिया ?
2. फूल पर कौन, क्यों मँडराने लगे?
3. रात्रि के समय क्या हुआ?
4. मोतियों की संपदा किसे और क्यों कहा गया है ?
Answers
Answered by
2
Answer:
1. कली ने खिलकर पुष्प का रूप ले लिया |
2. फूल पर लुब्ध मधु के हेतु भ्रमर मँडराने लगे |
3. रात्रि के समय चंद्र की स्निग्ध किरणें आ रही थी |
4. चंद्र को हँसाती थी सदा इसलिये मोतियों की संपदा चंद्र को काहा गया है |
Similar questions