निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दें।
आकाश का साफ़ा बाँधकर
सूरज की चिलम खींचता
बैठा है पहाड़,
घुटनों पर पड़ी है नदी चादर-सी,
पास ही दहक रही है
पलाश के जंगल की अँगीठी
अंधकार दूर पूर्व में
सिमटा बैठा है भेड़ों के गल्ले-सा।
अचानक- बोला मोर।
जैसे किसी ने आवाज़ दी-
‘सुनते हो’।
चिलम औंधी
धुआँ उठा-
सूरज डूबा
अंधेरा छा गया।
(क) उपरोक्त कविता के रचयिता कौन हैं? *
भवानीप्रसाद मिश्र
सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
नागार्जुन
शिवप्रसाद सिंह
(ख) कविता में पहाड़ को किन रूपों में दर्शाया गया है? *
संध्या के रूप में
किसान के रूप में
एक पहरेदार के रूप में
एक बच्चे के रूप में
(ग) कौन-सी अँगीठी दहक रही है? *
कोयले की
लकड़ी की
पलाश के जंगल की
प्रकृति की
(घ) चिलम औंधी होना’ किसका प्रतीक है? *
सूरज के डूबने का
सूरज के चमकने का
दिन खपने का
रात होने का
(ङ) उपरोक्त कविता में नदी चादर - सी में कौन सा अलंकार प्रयुक्त हुआ है ? *
उपमा
यमक
अनुप्रास
श्लेष
Answers
Answered by
0
Answer:
which of the following is a universal receiving blood group
Similar questions